Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नोएडा में दोपहिया चलाने वालों के लिए लागू हुआ नया नियम, 'हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं'

नोएडा में दोपहिया चलाने वालों के लिए लागू हुआ नया नियम, 'हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं'

हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है। लेकिन दोपहिया चालक तब तक इसकी अहमियत नहीं समझते जब तक ट्रैफिक पुलिस एक्शन में न आए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 01, 2019 10:23 IST
No Helmet No Petrol
No Helmet No Petrol

हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है। लेकिन दोपहिया चालक तब तक इसकी अहमियत नहीं समझते जब तक ट्रैफिक पुलिस एक्‍शन में न आए। यही ध्‍यान मे रखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा के सभी पेट्रोल पंप पर नया नियम लागू हो गया है। अब बाइक चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह नियम 1 जून यानि शनिवार से लागू हो गया है। 

लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए डीएम ने यह आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद से नोएडा-ग्रेनो के सभी पेट्रोल पपों पर ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ का बोर्ड लगाया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह इसे सुचारु रूप से चलाने में मदद करें। 

पुलिस को निर्देश दिया गया है कि पेट्रोल पंप के स्टाफ के साथ बदसुलूकी न हो इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए। पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी तरह की हरकत को रिकॉर्ड किया जा सके। दोनों शहरों में कुल 82 पेट्रोल पंप हैं जिसमें से 50 शहरी क्षेत्र में स्थित है। 

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होनेवाले नुकसान को रोकने के उद्देश्य से इसे लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी पेट्रोल पंप मालिकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई वाहन चालक किसी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने का प्रयास करेगा या किसी पेट्रोल पंपकर्मी के साथ अभद्रता करेगा तो ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाए जाएंगे। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement