Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 'कुपोषण' से एक ही परिवार में हुई 4 मौतों को लेकर NHRC ने योगी सरकार से मांगा जवाब

'कुपोषण' से एक ही परिवार में हुई 4 मौतों को लेकर NHRC ने योगी सरकार से मांगा जवाब

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर कुपोषण से हुई मौतों को लेकर योगी सरकार को नोटिस जारी किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 20, 2020 12:52 IST
NHRC notice to Yogi government, NHRC, Yogi government, Yogi Adityanath, NHRC, NHRC Yogi Adityanath- India TV Hindi
NHRC notice to Yogi government over death of 4 of family due to 'malnutrition' | PTI File

लखनऊ: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर कुपोषण से हुई मौतों को लेकर योगी सरकार को नोटिस जारी किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के बस्ती जिले के एक गांव में रहने वाले एक परिवार के 4 सदस्यों की पिछले 6 वर्षो में कथित तौर पर कुपोषण के कारण मौत हुई है। NHRC ने रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से 4 हफ्तों में इस बाबत जवाब दाखिल करने को कहा है।

बीते कुछ सालों में गईं 4 जानें

आयोग ने साथ ही बस्ती में सामाजिक कल्याण योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी एक रिपोर्ट मांगी है। इसमें उस परिवार के बारे में विवरण दिया गया है, जहां कथित कुपोषण से मौतें हुई हैं। बस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेपी त्रिपाठी ने कहा, ‘कुपोषण के कारण 8 महीने पहले हरीश चंद्र पांडे की पत्नी की कथित तौर पर मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने हमें बताया कि हाल के वर्षों में हरीश चंद्र की 3 बेटियों की भी कुपोषण के चलते मौते हुई हैं।’

4 साल की बेटी भी चल रह बीमार
हरीश चंद्र बस्ती के ओझागंज गांव के कप्तानगंज ब्लॉक के मूल निवासी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा, ‘हरीश चंद्र की 4 साल की बेटी वंध्यवासिनी गंभीर रूप से बीमार हैं और उसका इलाज चल रहा है। वह एक न्यूरोलॉजिकल विकार से पीड़ित है। हालांकि, अब तक कुपोषण का कोई संकेत नहीं है। बेटी के अलावा हरीश परिवार के एक मात्र जीवित सदस्य हैं।’ उन्होंने कहा की बच्ची के टेस्ट कराए गए हैं और उसकी रिपोर्ट्स का इंतजार है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement