Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Coronavirus : नोएडा को 15 दिनों में मिले तीसरी सीएमओ, एपी चतुर्वेदी की जगह अब डी.के.ओहरी को जिम्मेदारी

Coronavirus : नोएडा को 15 दिनों में मिले तीसरी सीएमओ, एपी चतुर्वेदी की जगह अब डी.के.ओहरी को जिम्मेदारी

पिछले एक पखवाड़े में उत्तर प्रदेश सरकार ने दूसरी बार गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को हटाया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 19, 2020 8:10 IST
Coronavirus
Image Source : PTI Coronavirus

नोएडा। पिछले एक पखवाड़े में उत्तर प्रदेश सरकार ने दूसरी बार गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को हटाया है। शनिवार रात जारी आदेश में सरकार ने ए.पी.चतुर्वेदी को इस पद से हटा कर उनकी जगह आगरा के क्षेत्रीय परिवार नियोजन प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य डी.के.ओहरी को जिले का नया सीएमओ नियुक्त किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार रात जारी आदेश के अनुसार, ओहरी को तत्काल प्रभाव से नोएडा आकर पदभार संभालने को कहा गया है। गौरतलब है कि करीब 15 दिन पहले सीएमओ अनुराग भार्गव को हटा कर सरकार ने उनकी जगह चतुर्वेदी को जिले का सीएमओ बनाया था।

प्रदेश में कहां कितने मरीज

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 199, लखनऊ में 163, गाजियाबाद में 30, गौतमबुद्घनगर (नोएडा) में 95, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 30, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 39, वाराणसी में 14, शामली में 22, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 70, बरेली में 6, बुलंदशहर में 15, बस्ती में 16, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 6, फीरोजाबाद में 38, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 53 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 4, रायबरेली में 2, औरैया में 6, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 22, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूं में 5, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10 व भदोही में 1, कासगंज में 3, इटावा में 2, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज 4, संत कबीर नगर 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना से कुल 14 मौत हो चुकी है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement