रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश से जेईई मेन्स, नीट और एनडीए एवं अन्य परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। रेल मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में JEE Mains, NEET, NDA एवं अन्य परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेल ने उत्तर प्रदेश में 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं।'
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुताबिक, 1 से 13 सितंबर तक आयोजित होने वाले जेईई मेन्स, नीट, एनडीए एवं अन्य परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सेंटर तक आने-जाने की सुविधा के लिए 3 सितंबर से 30 सितंबर तक 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले परीक्षार्थियों/यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकाल का पालन करना होगा जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्सटेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य हो।
स्पेशल गाड़ियों का विवरण
- गाड़ी संख्या 01803/01804 झांसी से लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन रोजाना
- गाड़ी संख्या 04109/04110 कानपुर से चित्रकूट धाम स्पेशल ट्रेन रोजाना (वाया भीमसेन)
- गाड़ी संख्या 02179/02180 आगरा फोर्ट से लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन रोजाना
- गाड़ी संख्या 01801/01802 झांसी-इटावा स्पेशल ट्रेन रोजाना
- गाड़ी संख्या 04111/04112 कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी स्पेशल ट्रेन (वाया प्रयागराज) रोजाना
नोट- सभी स्पेशल ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 3 सितंबर से 30 सितंबर तक है।