Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नीरज शेखर BJP नेताओं के साथ संसद भवन पहुंचे, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

नीरज शेखर BJP नेताओं के साथ संसद भवन पहुंचे, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

सोमवार को समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र देने वाले नेता नीरज शेखर मंगलवार को संसद भवन में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ देखे गए हैं और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि निरज शेखर भाजपा में शामिल हो सकते हैं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 16, 2019 16:43 IST
Neeraj Shekhar likely to join BJP
Image Source : ANI Neeraj Shekhar likely to join BJP

नई दिल्ली। सोमवार को समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र देने वाले नेता नीरज शेखर मंगलवार को संसद भवन में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ देखे गए हैं और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि निरज शेखर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। नीरज ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के सांसद पद से त्यागपत्र दे दिया था, उन्होंने सपा की सदस्यता भी छोड़ दी है। मंगलवार को नीजर शेखर भाजपा नेता भूपेंद्र यादव और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के साथ संसद भवन में देखे गए।

नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र हैं और चंद्रशेखर पर लिखी राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की पुस्तक “चंद्रशेखर- द लास्ट आइकन ऑफ आइडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स” का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमोचन करेंगे। इससे पहले उनके बेटे नीरज शेखर बीजेपी में शामिल हो सकते है।

शेखर ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से और स्वेच्छा से इस्तीफा देने की बात की। सभापति नायडू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में सपा की ओर से अब तक किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

दरअसल नीरज शेखर इस बार लोकसभा चुनावों में बलिया लोकसभा सीट से अपने लिए  समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे थे, वह इस सीट पर 2007 और 2009 में सांसद रह चुके हैं, और 2014 में नीरज को बलिया  लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने नीरज को टिकट नहीं दिया और उनकी जगह सनातन पांडेय को उम्मीदवार बनाया था। ऐसा कहा जा रहा है कि लोकसभा  चुनावों से ही नीरज समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे थे। अटकलें ऐसी भी हैं कि 2020 में नीरज को भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा का उम्मीदवार बना सकती है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement