Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नसीमुद्दीन सिद्दीकी का मायावती पर बड़ा आरोप, 'बहनजी ने मुसलमानों को गद्दार कहा'

नसीमुद्दीन सिद्दीकी का मायावती पर बड़ा आरोप, 'बहनजी ने मुसलमानों को गद्दार कहा'

बीएसपी के पूर्व नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी विधानसभा की हार के बाद मायावती ने मुसलमानों को गद्दार कहा।

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 11, 2017 19:00 IST
Naseemuddin- India TV Hindi
Naseemuddin

लखनऊ: बीएसपी के पूर्व नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी विधानसभा की हार के बाद मायावती ने मुसलमानों को गद्दार कहा। सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि मायावती ने दाढ़ी वाले मुसलमानों का जिक्र करते हुए उन्हें गाली दी और जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझ पर और मेरे बेटे पर अनर्गल आरोप लगाकर पार्टी से बाहर कर दिया। साथ ही नसीमुद्दीन ने मायावती पर 50 करोड़ रुपये मांगने का भी आरोप लगाया और उनके साथ बातचीत का ऑडियो टेप भी जारी किया। टेप में नसीमु्द्दीन से मायावती टिकटों के बारे में बात कर रही हैं साथ ही पैसों का हिसाब मांग रही हैं। नसीमुद्दीन ने दावा किया कि उनके पास इस तरह के 150 टेप हैं। 

वीडियो देखें:-

 उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद सुश्री मायावती ने मुझे दिल्ली बुलाया। मेरे साथ मेरा बेटा अफजल भी साथ था। मुझसे कहा जो मैं आज जनना चाहती हूं उसे तुम छिपाना मत। उन्होंने सबसे पहला सवाल यही पूछा कि मुसलमानों ने बीएसपी को वोट क्यों नहीं दिया। मैंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मुसलमानों ने वोट नहीं दिया। जबतक कांग्रेस-सपा का गठबंधन नहीं हुआ था मुसलमान बड़ी तादाद में हमारे साथ था। लेकिन गठबंधन के बाद मुसलमानों का रुख उस तरफ हुआ।

मेरे जवाब के बाद उन्होंने कहा कि वे इससे सहमत नहीं है। दाढ़ी वाले मुसलमानों के लिए उन्होंने अपमानजनक शब्द निकाले जिसका हमने विरोध किया। इसके बाद उन्होंने कहा मैं तुम्हारा पोस्ट छीन लूंगी। बाद में कहने लगीं कि बैकवर्ड और अपरकास्ट ने भी तो वोट नहीं दिया, हमने कहा कि वोट देना तो लोगों की मर्जी पर निर्भर करता है, हम तो सिर्फ कोशिश कर सकते हैं। इसी तरह भरी मीटिंग में भी उन्होंने बेतुके आरोप लगाए जिसका मैंने विरोध किया। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement