वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने 1,583 करोड़ रुपये से अधिक की विकास कार्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कोरोना से ‘पूरे सामर्थ्य के साथ’ लड़ाई लड़ने के लिए ‘यूपी मॉडल’ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने जिस तरह कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका वह अभूतपूर्व है। वहीं, काशी के बारे में बोलते हुए पीएम ने कहा कि मुश्किल समय में भी काशी ने दिखा दिया है कि वह रुकती नहीं है, वह थकती नहीं है।
‘कोरोना को फैलने से अभूतपूर्व तरीके से रोका’
पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते कुछ महीने हम सभी के लिए पूरी मानव जाति के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। कोरोना वायरस के बदलते हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था, लेकिन काशी सहित यूपी ने पूरे सामार्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया। देश का सबसे बड़ा प्रदेश, जिसकी आबादी दुनिया के दर्जनों बड़े-बड़े देशों से भी ज्यादा हो, वहां कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिस तरह कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका गया वह अभूतपूर्व है।’ उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों ने वह दौर भी देखा है जब दिमागी बुखार जैसी बीमारियों का सामना करने में भी मुश्किलें आती थी।
‘कोरोना से निपटने में यूपी के प्रयास उल्लेखनीय हैं’
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कई बार योगी आदित्यनाथ सरकार की सराहना करते हुए कहा, ‘पहले के दौर में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और इच्छाशक्ति के आभाव में छोटे-छोटे संकट भी यूपी में विकराल हो जाते थे। और ये तो 100 साल में पूरी दुनिया पर आई सबसे बड़ी आफत है, सबसे बड़ी महामारी है, इसलिए कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय हैं।’ वहीं, काशी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘मैं काशी के अपने साथियों का यहां शासन प्रशासन से लेकर कोरोना योद्धाओं की संपूर्ण टीम का विशेष रूप से आभारी हूं, आपने दिन रात जुटकर जिस प्रकार काशी में व्यवस्थाएं खड़ी की वो बहुत बड़ी सेवा है।’
‘यूपी पूरे देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य’
पीएम ने कहा, ‘मुझे याद है कि आधी रात में भी जब मैं यहां व्यवस्था से जुटे लोगों को फोन करता था तो वो मोर्चे पर तैनात मिलते थे। कठिन समय था लेकिन आपने प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी, आप सभी के ऐसे ही कार्यों का नतीजा है कि आज यूपी में हालात फिर संभलने लगे हैं। आज यूपी कोरोना की सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला और पूरे देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है। ‘सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन, इस अभियान के माध्यम से गरीब, मध्यम वर्ग, किसान नौजवान सभी को सरकार द्वारा मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है।’