लखनऊ। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती ही जा रही है और अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि महंत नरेंद्र गिरी ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस लगातार जांच कर रही है और पुलिस मठ की संपत्तियों के समझौतों की जांच कर रही है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मठ की संपत्तियों के समझौतों की जांच में बिल्डर, पुलिस के अधिकारी और राजनेताओं के नाम सामने आने लगे हैं।
इंडिया टीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मठ की संपत्तियों का समझौता कराने में बिल्डर राजेश त्रिपाठी का हाथ था, इसके अलावा एडिशनल एसपी ओपी पांडे की भी समझौते में भूमिका थी और बीजेपी के एक नेता सुधीर मिश्रा की भी समझौते में भूमिका बताई जा रही है, मामले की और जांच के लिए आने वाले दिनों में पुलिस सबसे पूछताछ करेगी।
हालांकि सूत्रों के अनुसार, इस मामले में सबसे बड़ी कड़ी महंत नरेंद्र नाथ के शिष्य आनंद गिरि को माना जा रहा है और पुलिस उसे हिरासत में ले लिया है। सूत्रों का कहना है कि महंत नरेंद्र गिरि और आंनद गिरि के बीच मई में 40 करोड़ की जमीन बेचे जाने को लेकर मनमुटाव भी हुआ। इस दौरान मठ से जुड़े एक शख्स आशीष गिरी, दिगंबर गंगापुरी की मौत भी हुई। वो भी आत्महत्या थी। पुलिस प्रॉपर्टी के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। थोड़ी देर पहले ही पुलिस आनंद गिरि को लेकर प्रयागराज पहुंची है। लेकिन आनंद गिरि ने कहा कि उनका कोई विवाद नहीं था और महंत की हत्या करके उन्हें फंसाने की साजिश रची गई है।
क्या बोले सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत की घटना से जु़ड़े हर पहलू का पर्दाफाश होगा और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। योगी ने श्री मठ बाघंबरी गद्दी में मंगलवार को नरेंद्र गिरी के पार्थिव शरीर के दर्शन करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘कुंभ मेले के आयोजन में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा और उन्होंने अपने घर के कार्यक्रम की तरह पूरे आयोजन की देखरेख की।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘पंचक’ होने के कारण महंत नरेंद्र गिरी के शव का पोस्टमार्टम कल किया जाएगा और फिर वैदिक रीति से उन्हें समाधि दी जाएगी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि ने अपने मठ बाघंबरी गद्दी में सोमवार शाम कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।