लखनऊ: महंत नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य आनंद गिरि के बीच हुए विवाद के बाद दोनों के बीच सुलह हो गई थी और इस संबंध में एक चिट्ठी भी जारी की गई थी। दोनों के संयुक्त बयान से जुड़ी यह चिट्ठी सामने आई है। इसमें आनंद गिरि ने नरेंद्र गिरि से अपने कृत्यों के लिए माफी मांगी थी। इसके साथ ही महंत नरेंद्र गिरि ने अपने शिष्य को माफ करने और आश्रम में बुलाए जाने की बात कही थी।
आनंद गिरि ने माफी मांगी
इस चिट्ठी में आनंद गिरि ने लिखा है-'आज दिनांक 26 मई को मेरे पूज्य गुरुदेव महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज अध्यक्ष अखिला भारतीय अखाड़ा परिषद के साथ हुई बैठक में सभी प्रकार के विषय पर चर्चा हुआ। तदोपरांत मैं आनंद गिरि अपने पूज्य गुरुदेव के संदर्भ में लगाए गए सभी आरोप (दैनिक समाचार पत्रों| सोशल मीडिया| चैनल ) को वापस लेता हूं और गुरु शिष्य की परंपरा को बनाए रखने हेतु जो भी गलत बयान किया उसे वापस लेता हूं। क्षमा मांग रहा हूं। साथ ही साथ अखाड़ा एवं पंच परमेश्वर से भी क्षमाप्रार्थी हूं। और अपने गुरु की कृपा में हमेशा बना रहूंगा।'
नरेंद्र गिरि ने आनंद गिरि को माफ किया
वहीं इस चिट्ठी में नरेंद्र गिरि ने भी अपने शिष्य आनंद गिरि को माफ करने की बात कही है। नरेंद्र गिरि की ओर से कहा गया गया है-'मैं नरेंद्र गिरि आज अपने शिष्य आनंद गिरि द्वारा किए गए सभी कृत्यों की माफी मांग लेने पर संत हृदय एवं गुरु परंपरा ' क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को अपराध के उच्च मानदंडों के कारण माफ करता हूं एवं आनंद गिरि को आगामी गुरु पूर्णिमा पर आश्रम में आकर गुरु की पूजा की इजाजत देता हूं। साथ ही मेरे द्वारा आनंद गिरि पर लगाए सभी आरोपों को वापस लेता हूं।'
समझौते की चिट्ठी
बिल्डर, पुलिस, नेताओं के भी नाम
आपको बता दें कि नरेंद् गिरि की मौत के मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस लगातार जांच कर रही है। पुलिस मठ की संपत्तियों के समझौतों की जांच कर रही है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मठ की संपत्तियों के समझौतों की जांच में बिल्डर, पुलिस के अधिकारी और राजनेताओं के नाम सामने आने लगे हैं। इंडिया टीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मठ की संपत्तियों का समझौता कराने में बिल्डर राजेश त्रिपाठी का हाथ था, इसके अलावा एडिशनल एसपी ओपी पांडे की भी समझौते में भूमिका थी और बीजेपी के एक नेता सुधीर मिश्रा की भी समझौते में भूमिका बताई जा रही है, मामले की और जांच के लिए आने वाले दिनों में पुलिस सबसे पूछताछ करेगी।