लखनऊ: योग महोत्सव में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूर्य नमस्कार और नमाज की मुद्राएं एक जैसी हैं। उन्होंने जीवन में योग की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि समाज को जाति और मजहब के नाम पर बांटनेवाले योग पर विश्वास नहीं करते।
देश-विदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा बताया कि आत्म अनुशासन की सबसे बड़ी पूंजी योग है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से योग को पूरी दुनिया में नई पहचान मिली। इस समारोह में स्वामी रामदेव भी मौजूद थे। सीएम योगी ने योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वामी रामदेव के प्रयासों की सराहना की।
वहीं समारोह में मौजूद स्वामी रामदेव ने कहा कि अब यूपी की कमान एक योगी के हाथ में आ गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब यूपी का सर्वांगीण विकास होगा। स्वामी रामदेव ने योग से होनेवाले लाभ के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: