दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में रविवार को हुई हिंसा की आग अब देश के दूसरे शहरों में भी पहुंच रही है। सोमवार को लखनऊ के दारुल उलूम नदवा कॉलेज में छात्र आंदोलित हो गए। कॉलेज के गेट पर बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित हो गए। इस बीच पुलिस ने जब उन्हें बाहर निकलने से रोकने का प्रयास किया तो छात्रों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
इस बीच कॉलेज प्रशासन ने भी छात्रों को समझाने और हिंसा न करने की मांग की। लेकिन छात्रों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा । करीब 30 से 40 सेकेंड तक छात्र पुलिस पर पथराव करते रहे। पुलिस ने मौके को संभालते हुए गेट बंद कर दिया।
लखनऊ के दारूल उलूम नदवतुल उलेमा कॉलेज में करीब 10 हजार छात्र पढ़ते हैं। बता दें कि आज सुबह से छात्र दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। पुलिस छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन छात्रों ने प्रदर्शन जारी रखा।