मुजफ्फरनगर: 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा पर अब पुलिस अपनी कार्रवाई तेज करती जा रही है। हिंसा के आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। ताजा मामले में मुजफ्फरनगर के जिला बसपा अध्यक्ष कमल गौतम को कोर्ट ने करीब दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कमल गौतम पर भारत बंद के दौरान लोगों को हिंसा के लिए भड़काने का आरोप है। कमल को 20 अप्रैल तक न्यायिक हिसात में रखा जाएगा।
भारत बंद के दौरान उत्तर प्रदेश के कई शहरों जैसे मुजफ्फरनगर, मेरठ, हस्तिनापुर, सहारनपुर, गायिजाबाद में हिंसा की खबरे सामने आई थी। हिंसा के बाद से पुलिस इन मामलों में मामले दर्ज करके गिरफ्तारियां करनी शुरू कर दी थी। भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में देशभर में करीब 7 लोगों की मौत हो गई वहीं करोड़ो की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। अब तक इस मामले अकेले उत्तर प्रदेश में 125 से अधिक मुकदमे दर्ज किये गये हैं और 500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है
। हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में बसपा कार्यकर्ता के शामिल ना होने की बात कहत हुए इसके पीछे विरोधियों की साजिश बताया था। मेरठ में भी पूर्व बसपा विधायक योगेश वर्मा पुलिस की हिरासत में हैं। वहीं कांग्रेस ने अब सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए 9 अप्रैल को उपवास रखने की घोषणा की ह।