नई दिल्ली: देश में चलने वाले अनेक धार्मिक विवादों के बीच उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से एक सुकून देने वाली खबर आई है। इलाहाबद में अगले साल होने जा रहे अर्द्ध कुंभ मेले के लिए सरकार एक सड़क को चौड़ा करना चाहती थी। रास्ते में कई जगह सरकारी जमीनों पर मस्जिदें बनी हुई हैं। प्रशासन को ऐसा लग रहा था कि यहां मस्जिदों को लेकर विवाद हो सकता है। लेकिन यहां पर मुस्लिम समुदाय ने बड़ा दिल दिखाते हुए सरकारी जमीन पर बनी कई मस्जिदों के हिस्सों को खुद अपने हाथो से गिरा दिया। सड़क चौड़ी करने के लिए जमीन देते हुए मुस्लिम समुदाय ने कहा है कि हमने ये हमारी इच्छा से किया है। ये हिस्सा सरकारी जमीन पर बना था। सरकार कुंभ मेले के लिए सड़क को चौड़ा करना चाह रही थी और हम इसका सपोर्ट करते हैं।
अगले साल इलाहाबाद में कुंभ मेले का आयोजन होना है। उत्तर प्रदेश सरकार इसको लेकर कई तरह के दावे कर रही है। कुंभ मेला देश के चार शहरों हरिद्वार, प्रयाग (इलाहाबाद), उज्जैन और नासिक में हर चार साल बाद आयोजित होता है। प्रयाग में आखिरी बार साल 2013 में कुंभ आयोजित हुआ था अब अगली बार 2025 में कुंभ मेले का आयोजन होगा लेकिन उससे पहले 2019 में अर्द्ध कुंभ मेले का आयोजन प्रयाग में होना है।