लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के दफ्तर में अचानक पहुंचकर सबको हैरत में डाल दिया। समाजवादी पार्टी की 'भाजपा हटाओ,प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा' के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुलायम सिंह ने भी शिरकत की। जानकारी के मुताबिक पार्टी दफ्तर में चल रहे कार्यक्रम के दौरान अचानक मुलायम सिंह पहुंच गए जिससे वहां मौजूद लोग भी हैरत में पड़ गए। अखिलेश यादव ने इसे सोने पे सुहागा बताया। अखिलेश यादव ने इस संबंध में एक ट्वीट में लिखा-'जब-जब बुनियाद से जुड़ा कोई वापस आता है तो इमारत को और भीऔर भी ऊंचा उठाता है! '
आपको बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले यादव परिवार में हुए झगड़े के बाद अखिलेश यादव मुलायम सिंह को हटा कर खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए थे। उन्होंने मुलायम सिंह को पार्टी का संरक्षक बना दिया था। अखिलेश यादव ने शनिवार को मुलायम सिंह के करीबी अम्बिका चौधरी को सपा में शामिल करते वक्त कहा था कि नेताजी (मुलायम सिंह) के सभी साथियों को समाजवादी पार्टी में वापस लाया जाएगा।
पढ़ें-
अफगानिस्तान में गृह युद्ध! पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दी चेतावनी, जानिए क्या कहा
न्यूयॉर्क में लगाई गई इमरजेंसी, घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील