Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा चुकी है वैक्सीन, राज्य में बचे हैं सिर्फ 419 एक्टिव कोरोना मामले

उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा चुकी है वैक्सीन, राज्य में बचे हैं सिर्फ 419 एक्टिव कोरोना मामले

उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक के अनुसार मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 7.20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना के खिलाफ वैक्सिनेट किया गया है और अबतक राज्य में 6.06 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 18, 2021 11:34 IST
more than 6 crore given covid vaccine dose in uttar pradesh उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों
Image Source : PTI (FILE) उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा चुकी है वैक्सीन, राज्य में बचे हैं सिर्फ 419 एक्टिव कोरोना मामले

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन के टीकाकरण को तेजी से बढ़ाया जा रहा है और साथ में कोरोना मामलों की पहचान के लिए अभी भी भारी संख्या में रोजाना टेस्टिंग हो रही है। उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए अबतक 6.97 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। 

उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक के अनुसार मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 7.20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना के खिलाफ वैक्सिनेट किया गया है और अबतक राज्य में 6.06 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। देशभर में अबतक उत्तर प्रदेश में ही सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लगा है। 

कोरोना मरीजों की पहचान के लिए पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में 2.32 लाख टेस्ट किए गए हैं जिनमें 1.10 लाख से ज्यादा आरटीपीसीआर टेस्ट हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में 35 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 34 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। राज्य में अब सिर्फ 419 एक्टिव कोरोना मामले ही बचे हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उत्तर प्रदेश में तेज गति से काम हुआ है और राज्य में अब कोरोना से रिकवरी की दर बढ़कर 98.6 प्रतिशत को भी पार कर चुकी है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement