Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. अपने ऑफिस में आजम खान की फोटो देख भड़के मोहसिन रजा

अपने ऑफिस में आजम खान की फोटो देख भड़के मोहसिन रजा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एकमात्र मुस्लिम चेहरे अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा गुरुवार को अपने दफ्तर अचानक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां मुलायम सिंह यादव और आजम खान की तस्वीर देख भड़क

India TV News Desk
Published on: March 24, 2017 7:49 IST
Mohsin Raza- India TV Hindi
Mohsin Raza

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एकमात्र मुस्लिम चेहरे अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा गुरुवार को अपने दफ्तर अचानक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां मुलायम सिंह यादव और आजम खान की तस्वीर देख भड़क गए। दरअसल, वह पदभार ग्रहण करने अपने दफ्तर पहुंचे थे, तभी उनकी नजर दीवार पर लगी मुलायम-आजम की तस्वीर पर पड़ी।

उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से आजम खां की तस्वीर को हटाने के निर्देश दिए। जब उनसे मंत्रालय के एक कर्मचारी ने सफाई देते हुए कहा कि तस्वीर हाटने के आदेश नहीं मिले हैं। इस पर वह और भड़क गए और कहा, 'आदेश क्या आएगा, यह तो आपको ध्यान में रखना चाहिए न कि किसकी सरकार है। आप बताइए न सरकार किसकी है?''

ये भी पढ़ें

एक्शन में योगी सरकार: 300 से ज्यादा बूचड़खाने सील, 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी सस्पेंड

एयर इंडिया ने शिवसेना MP को किया ब्लैकलिस्ट, FIR दर्ज
पाकिस्तान को PoK, गिलगिट-बाल्टिस्तान खाली करना होगा: भारत
UP: कार्यभार ग्रहण करने गए मंत्री ने खुद लगाई दफ्तर में झाड़ू

मोहसिन रजा ने सबसे पहले लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया, वहीं कबाड़ में सड़ रही एक नई कार को लेकर फटकार लगाई है। मंत्री ने पीने के पानी को लेकर भी अधिकारियों को फटकार लगाई।

गौरतलब है कि यूपी में सत्ता में आए बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था, हालांकि योगी सरकार ने रजा के रूप में एकमात्र मुस्लिम चेहरे को अपने कैबिनेट में शामिल किया। पूर्व रणजी क्रिकेटर, सोशलाइट और अभिनेता रहे रजा राजनीति का बड़ा नाम नहीं हैं, लेकिन लखनऊ के सोशल सर्कल में वह जाना-माना चेहरा हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement