Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी: लखनऊ में CAA विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यक्ति की मौत, पिता ने कहा- दवा लेने गया था

यूपी: लखनऊ में CAA विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यक्ति की मौत, पिता ने कहा- दवा लेने गया था

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गुरुवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में मोहम्मद वकील (25) की मौत ने बड़े विवाद को हवा दे दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 20, 2019 11:57 IST
Mohammad Wakeel, Mohammad Wakeel Lucknow, Mohammad Wakeel CAA, Mohammad Wakeel Protester- India TV Hindi
Mohammad Wakeel who died of gunshot in Lucknow was not a protester, father claims (Photo of protest in Lucknow) | PTI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गुरुवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में मोहम्मद वकील (25) की मौत ने बड़े विवाद को हवा दे दी है। मृतक के परिवार का कहना है कि वकील विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं था और उसके शव को तब तक नहीं दफनाया जाएगा, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। उसके पिता शर्फुद्दीन ने कहा, ‘वह अपने पीछे सात महीने की गर्भवती पत्नी और छह छोटे भाई-बहन छोड़ गया है। वह परिवार का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था और वह ई-रिक्शा चलाता था।’

शर्फुद्दीन ने कहा, ‘वह सब्जियां और दवा खरीदने बाहर गया था और उसके बाद हमें शाम को उसके ही मोबाइल से सूचित किया गया कि वह अस्पताल में भर्ती है।’ वकील के पेट में गोली लगी थी और गुरुवार शाम को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसके पिता ने आगे कहा, ‘जाहिर तौर पर वह सतखंडा क्षेत्र के आसपास फंस गया था, जहां प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेला जा रहा था। खुद को बचाने के लिए वह एक गली में जा भागा और उसे गोली लग गई। हमें बताया गया कि उसे पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई।’

Mohammad Wakeel, Mohammad Wakeel Lucknow, Mohammad Wakeel CAA, Mohammad Wakeel Protester

लखनऊ में पुलिस पर पथराव करते प्रदर्शनकारी। PTI

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर के संकाय प्रभारी संदीप तिवारी ने कहा, ‘वकील जब यहां आया तो उसके पेट में गोली लगी थी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उसे यहां इलाज के लिए कौन और कहां से लेकर आया था, लेकिन जब उसे लाया गया तब शहर में विरोध प्रदर्शन चल रहा था।’ वकील की मौत का मुद्दा उसके परिजन जुमे की नमाज के बाद उठाएंगे।

नाम न छापने की शर्त पर एक मौलवी ने बताया, ‘हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करेंगे। एक निर्दोष व्यक्ति की मौत हुई है, उसका परिवार अनाथ हो गया है। सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती है।’ वहीं लखनऊ के पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने युवक की मौत गोली लगने से होने की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने किसी भी जगह पर गोली नहीं चलाई थी। उन्होंने कहा, ‘हम इस बात की जांच करेंगे कि कैसे, कब और किन परिस्थितियों में उसे गोली लगी, जिससे उसकी जान चली गई।’ (IANS)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement