Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. SC-ST एक्ट के दुरुपयोग का मामला आया सामने, जमीन पर विवाद के बाद परिवार पर किए दर्जन भर केस

SC-ST एक्ट के दुरुपयोग का मामला आया सामने, जमीन पर विवाद के बाद परिवार पर किए दर्जन भर केस

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने ही एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग होने की बात कही थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 11, 2018 11:49 IST
पिछले महीने ही...
पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगाई है।

अलीगढ़: जहां एक तरफ पूरे देश में दलित संगठन एससी एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं अब इस कानून से जुड़े दुरुपयोग का एक मामला सामने आया है। अलीगढ़ में एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्हें जानबूझ कर एससी-एसटी एकट के करीब दर्जन भर केसों में फंसाया गया है जबकि विवाद सारा जमीन से जुड़ा हुआ है। मीडिया से बात हुए परिवार ने बताया कि साल 2010 में एक विष्णु नाम के युवक के साथ जमीन को लेकर विवाद होने के बाद उसने एससी/एसटी एक्ट के करीब दर्जनभर मामले में उनके परिवार के खिलाफ दर्ज कराए हैं। साथ ही परिवार ने कहा है कि इस सब मामलों के चलते उनका उत्पीड़न हो रहा है। इस केस के सामने आने पर एसएसपी ने कहै है कि इन मामलों के तहत उन्हेंने 2 लाख रुपये से ज्यादा का मुआवजा लिया है। इस पूरे विवाद की रिपोर्ट बनाकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को भेज दी गई है।

एससी-एसटी एक्ट पर विवाद

पिछले महीने एक केस में सुनवाई करेत हुए सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी अत्याचार निरोधक कानून में तत्काल एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद पूरे देश में दलित संगठन विराध करने के लिए सड़कों पर उतर आए। 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान देशभर में कई जगह पर हिंसा देखने को मिली इस पूरे केस में अगले दिन सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि इस एकट का इस्तेमाल किसी को परेशान करने के लिए नहीं करने दे सकते। 

पिछले महीने एक केस में सुनवाई करेत हुए सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी अत्याचार निरोधक कानून में तत्काल एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद पूरे देश में दलित संगठन विराध करने के लिए सड़कों पर उतर आए। 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान देशभर में कई जगह पर हिंसा देखने को मिली इस पूरे केस में अगले दिन सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि इस एकट का इस्तेमाल किसी को परेशान करने के लिए नहीं करने दे सकते। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement