Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. तेज रफ्तार ट्रक बना 'काल', छह लोगों की मौत, कई घायल

तेज रफ्तार ट्रक बना 'काल', छह लोगों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को नए साल के मौके पर एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है। राज्य के चंदौली जिले में एक सड़क दुर्घटना में छह लोग मारे गए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 01, 2019 14:17 IST
हादसे के बाद मौके पर...
हादसे के बाद मौके पर जमा भीडड

चंदौली: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को नए साल के मौके पर एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है। राज्य के चंदौली जिले में एक सड़क दुर्घटना में छह लोग मारे गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि एक ट्रक चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद ट्रक गांव इलिया में सड़क किनारे बसी एक दलित बस्ती में जा घुसा। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया। इस दौरान मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। जिसे देखते हुए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। 

बताया जा रहा है कि ट्रक में गोवंश लदे थे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गोवंश लदा ट्रक बिहार की ओर जा रहा था। लेकिन, तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर मकान में घर गया। मामले की गंभीरता और जनहानी को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी मृतकों के परिवारवालों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा डीएम ने मृतकों के परिवारवालों को आवासीय पट्टा भी दिए जाने की बात कही।

(इनपुट- IANS और भाषा)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement