बस्ती. मुंबई से उत्तर प्रदेश के बस्ती पहुंचे छह प्रवासी मजदूर कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। उन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पृथक-वास में रखा गया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने रविवार को बताया कि पिछले महीने के अंत में मुंबई से ट्रक पर बैठकर आये छह प्रवासी मजदूरों की शनिवार रात जांच रिपोर्ट आयी है, जिसमें वे सभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी बस्ती जिले के निवासी बताए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि इन सभी को हर्रैया इलाके में रोककर पृथक-वास किया गया था। पांच मई को इन मजदूरों के नमूने जांच के लिये गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गये थे, जिनकी जांच रिपोर्ट शनिवार को प्राप्त हुई। फिलहाल इन सभी को मुण्डेरवा के एल-1 सीएचसी पर पृथक-वास किया गया है।
निरंजन ने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल 41 मामले सामने आये थे। इनमें से 22 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है। इस क्रम में अब कुल 18 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।