Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. बुलंदशहर हिंसा: जिन्हें ढूंढ रही पुलिस, वो जारी कर रहे वीडियो

बुलंदशहर हिंसा: जिन्हें ढूंढ रही पुलिस, वो जारी कर रहे वीडियो

शिखर ने कहा कि शहीद इंस्पेक्टर सुबोध ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। बड़ी बात ये है कि जब पुलिस चौकी के सामने हंगामा हो रहा था तब शिखर अग्रवाल वहां मौजूद था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 06, 2018 11:36 IST
बुलंदशहर हिंसा: जिन्हें ढूंढ रही पुलिस, वो जारी कर रहे वीडियो- India TV Hindi
बुलंदशहर हिंसा: जिन्हें ढूंढ रही पुलिस, वो जारी कर रहे वीडियो

नई दिल्ली: बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार के जख्मों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरहम लगाया। यूपी पुलिस भी हिंसा के पीछे की साजिश के हर एंगल की जांच कर रही है। इसी बीच एक आरोपी शिखर अग्रवाल ने वीडियो मैसेज के जरिये अपनी सफाई दी। शिखर ने कहा कि शहीद इंस्पेक्टर सुबोध ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। बड़ी बात ये है कि जब पुलिस चौकी के सामने हंगामा हो रहा था तब शिखर अग्रवाल वहां मौजूद था।

इस वीडियो में शिखर ने कहा, ‘’कुछ लोग महाव गांव के जंगलों में गाय के अवशेष लेकर जा रहे थे जिसे हम उसे ट्रैक्टर में भरकर चिंगरावठी पुलिस चौकी आने लगे तो रास्ते में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि ये ट्रैक्टर नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इन अवशेषों को यहीं दबाएंगे। हमसे उनकी बहुत देर वार्ता हुई। इसके बाद हमलोग ट्रैक्टर लेकर आ गए।‘’

उसने आगे कहा, ‘’जिला अधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य, स्याना ने मुझसे बात की। मैंने उन्हें बताया कि कोतवाल साहब ने मुझे डायरेक्ट जान से मारने की धमकी दी कि तुझे गोली मार दूंगा और जो भी तेरे साथ आएगा सबको गोली मार दूंगा। मैंने अविनाश चंद्र मौर्य को ये बात बताई, इस बात के वीडियो भी मौजूद हैं। अविनाश जी बोले कि कोई नहीं मारेगा तुम बेफिक्र निकल जाओ यहां से और मेरी जिम्मेदारी है कि एफआईआर दर्ज होगी। मैं अविनाश चंद्र मौर्य के हाथों में योगेश की लिखी तहरीर पकड़ाकर वहां से निकल गया था।’’

देखें वीडियो.....

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement