Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नोएडा में 40,000 में बेच रहा था रेमडेसिविर इंजेक्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा में 40,000 में बेच रहा था रेमडेसिविर इंजेक्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, यह शख्स रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक कर रहा था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 21, 2021 14:57 IST
नोएडा पुलिस ने एक शख्स...
Image Source : FILE नोएडा पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, यह शख्स रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक कर रहा था।

देश भर में कोरोना का संकट गंभीर होता जा रहा है। इस संकट के दौर में कई जीव आवश्यक दवाओं की कमी हो रही है। इस समय सबसे अधिक मांग रेमडेसिविर इंजेक्शन की है। ऐसे में इसकी जमकर कालाबाजारी हो रही है। दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में रेमडेसिविर की कालाबाजारी की घटना सामने आई है। नोएडा पुलिस ने रचित घई पुत्र अश्वनी घई को गिरफ्तार किया है, यह शख्स रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक कर रहा था। 

"1 लाख वैक्सीन डोज बर्बाद हो गई तो कोई बड़ी बात नहीं", पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री का बयान

क्राइम क्राइम ब्रांच सेक्टर 20 पुलिस ने मौके से 105 वायल्स से ज्यादा इंजेक्शन, सेंट्रो कार व 1,54,000 रुपये नकद बरामद किए। इसमें रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली विदेशी और स्वदेशी कम्पनी के इंजेक्शन मिल हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी जरूरतमंद लोगों को ₹15,000 से ₹40,000 के बीच में बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों का कैश भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कोरोना मरीज़ों के परिजनों की मजबूरी का फायदा उठाकर इंजेक्शन बेचा करता था। 

SII ने घोषित किए Covishield के दाम, जानिए निजी अस्पतालों के लिए किस रेट पर होगी उपलब्ध

रेमडेसिविर पर आयात शुल्क किया खत्‍म

देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्‍ट्रीय लॉकडाउन को आखिरी उपाय बताते हुए इसकी संभावना को कम कर दिया है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने रेमडेसिविर, इसके कच्चे माल तथा वायरल रोधी दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान पर सीमा शुल्क समाप्त करने की घोषणा की है। इस कदम से रेमडिसिविर इंजेक्शन की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और लागत घटाने में मदद मिलेगी। रेमडिसिविर का इस्तेमाल कोरोना वायरस के इलाज में होता है। राजस्व विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने जन हित में इन उत्पादों पर सीमा शुल्क समाप्त करने का फैसला किया है। जिन उत्पादों पर अब आयात शुल्क नहीं लगेगा उनमें रेमडेसिविर एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रिडिएंट्स (एपीआई), इंजेक्शन रेमडेसिविर और रेमडेसिविर के विनिर्माण में काम आने वाली बीटा साइक्लोडेक्ट्रिन शामिल है। आयात शुल्क की यह छूट इस साल 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement