Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण कार्य की सुरक्षा को लेकर हुई बैठक, आलोक सिंह ने की अध्यक्षता

जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण कार्य की सुरक्षा को लेकर हुई बैठक, आलोक सिंह ने की अध्यक्षता

उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर मे बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की सुरक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर पुलिस व नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों के मध्य पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में कार्डिनेशन मीटिंग आयोजित की गयी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 30, 2021 19:50 IST
आलोक सिंह, पुलिस कमिश्रर, गौतमबुद्धनगर- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आलोक सिंह, पुलिस कमिश्रर, गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर: गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व नोएडा इंटरनेशलन एयरपोर्ट के अधिकारियों के मध्य जेवर में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की सुरक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर सोमवार को मीटिंग हुई। मीटिंग में अंतरराष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की सुरक्षा और अन्य बिंदुओं के लिए विचार विमर्श किया गया। 

उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर मे बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की सुरक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर पुलिस व नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों के मध्य पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में कार्डिनेशन मीटिंग आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह द्वारा की गयी। 

जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण कार्य की सुरक्षा को लेकर हुई बैठक, आलोक सिंह ने की अध्यक्षता

Image Source : INDIA TV
जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण कार्य की सुरक्षा को लेकर हुई बैठक, आलोक सिंह ने की अध्यक्षता

मीटिंग में एयरपोर्ट की सुरक्षा सम्बन्धी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। मीटिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती पुष्पांजली देवी तथा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन, श्रीमती किरण जैन (सीओओ) व नीलू खत्री(सरकारी मामलों की प्रमुख) द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement