Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. कर्नाटक में बसपा विधायक को निकालने के बाद मायावती ने BJP पर साधा निशाना

कर्नाटक में बसपा विधायक को निकालने के बाद मायावती ने BJP पर साधा निशाना

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कर्नाटक में कांग्रेस-JDS सरकार के गिरने के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बताया है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 24, 2019 11:09 IST
Mayawati targets BJP after Congress JDS government looses trust vote
Image Source : MAYAWATI Mayawati targets BJP after Congress JDS government looses trust vote

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कर्नाटक में कांग्रेस-JDS सरकार के गिरने के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बताया है और कहा है कि सरकार गिराने का यह काम लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज रहेगा। मंगलवार को ही मायावती ने कर्नाटक में अपने एकमात्र विधायक को पार्टी से निकाल दिया था।

बुधवार सुबह मायावती ने अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा ‘’ कर्नाटक में बीजेपी ने संवैधानिक मर्यादाओं को ताक़ पर रखने के साथ-साथ जिस प्रकार से सत्ता व धनबल का इस्तेमाल करके विपक्ष की सरकार को गिराने का काम किया है वह भी लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज रहेगा। इसकी जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है।‘’

मंगलवार शाम को कर्नाटक में सरकार गिरने के बाद मायावती ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा ‘’ कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट देने के पार्टी हाईकमान के निर्देश का उल्लंघन करके बीएसपी विधायक एन महेश आज विश्वास मत में अनुपस्थित रहे जो अनुशासनहीनता है जिसे पार्टी ने अति गंभीरता से लिया है और इसलिए श्री महेश को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।‘’

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement