लखनऊ: उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे को लेकर विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं। सोमवार को यह मुद्दा संसद में भी गूंजा और विपक्ष द्वारा स्थगन प्रस्ताव दिया गया। वहीं, पीड़िता के साथ हुए हादसे पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘उन्नाव रेप पीड़िता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्कर प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वंय व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं। माननीय सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।’
प्रियंका गांधी ने भी बोला था हमला
आपको बता दें कि इस दुर्घटना में पीड़िता की चाची समेत 2 महिलाओं की मौत हो गई थी। दूसरी तरफ पीड़िता और उसके वकील अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी हमला बोला और ट्वीट में लिखा कि रेप पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना चौंकाने वाली है। बीजेपी सवालों की बौछार करते हुए प्रियंका ने पूछा, ‘इस केस में चल रही CBI जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक बीजेपी में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? इन सवालों के जवाब बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?’
रायबरेली कार को ट्रक ने मारी थी टक्कर
रायबरेली में रविवार को एक बेकाबू ट्रक ने पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी। रायबरेली के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि ट्रक तेज गति से जा रहा था। उन्होंने कहा, ‘बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी। इसी बीच ट्रक का चालक नियंत्रण खो बैठा और उसने कार में टक्कर मार दी।’ घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रेप के मामले के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को पिछले साल 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।