Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. रेप आरोपियों के एनकाउंटर पर मायावती ने कहा, हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा ले यूपी पुलिस

रेप आरोपियों के एनकाउंटर पर मायावती ने कहा, हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा ले यूपी पुलिस

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उप्र पुलिस को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिये।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 06, 2019 15:39 IST
Mayawati
Mayawati

लखनऊ। हैदराबाद में पशु-चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के शुक्रवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उप्र पुलिस को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सख्त कदम उठाने चाहियें लेकिन दुख की बात है कि पुलिस आरोपित लोगों को सरकारी मेहमान बनाकर रखे हुये है, उत्तर प्रदेश पुलिस को बदलना होगा। 

मायावती ने शुक्रवार को यहां कहा ‘‘ उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का शासन है मेरा यहां की पुलिस से यह कहना है कि उनको हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिये और सख्त कदम उठाने चाहिये।’’ उन्होंने कहा, ‘ दुख की बात यह है कि चाहे दिल्ली हो या उत्तर प्रदेश ज्यादातर जो हमारे पुलिसकर्मी हैं आरोपित लोगो को सरकारी मेहमान बनाकर उनको रखे हुये है। मैं समझती हूं कि बड़े शर्म की बात है कि दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस को खुद को बदलना होगा 

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं समझती हूं इससे बलात्कारियों में दहशत पैदा होगी तो आगे ऐसी घटनायें रूक सकती हैं। लोगों में कानून का डर नहीं है। जब मेरी सरकार थी तब चाहे वह मेरी पार्टी के लोग ही क्यों न हो मैंने उनको जेल भेजा ।'' 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement