Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. पीएम मोदी कश्मीर मुद्दे पर इस तरह कभी नहीं कर सकते, बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान

पीएम मोदी कश्मीर मुद्दे पर इस तरह कभी नहीं कर सकते, बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का हवाला देते हुए जो बात कही है वह बहुत गंभीर है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 23, 2019 18:57 IST
Mayawati reaction on Donald Trumps statement on Kashmir issue
Image Source : MAYAWATI Mayawati's reaction on Donald Trump's statement on Kashmir issue

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का हवाला देते हुए जो बात कही है वह बहुत गंभीर है, मायावती ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी या देश के कोई और प्रधानमंत्री इस तरह की बात कभी नहीं कर सकते।

अपने ट्वीट संदेश में मायावती ने लिखा ‘’ कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच मध्यस्थता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम श्री मोदी के हवाले से जो बयान दिया वह अति-गंभीर मामला है। वैसे श्री मोदी या कोई भारतीय पीएम इस तरह की बात कभी नहीं कर सकते हैं, फिर भी बेहतर यही होता कि श्री मोदी स्वंय इसपर अपनी स्थिति स्पष्ट कर देते।‘’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इमरान खान से मुलाकात के दौरान बयान दिया है कि वह कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार हैं, डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनसे इस मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए आग्रह किया है। हालांकि भारत सरकार ने ट्रंप के बयान को झूठ बताया है और कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कभी भी ट्रंप से कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए नहीं कहा है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement