Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मायावती ने सरकार के आर्थिक फैसलों पर उठाया सवाल, पूछा- ऐसा कदम पहले क्यों उठाया जिसे अब वापस लेना पड़ रहा है?

मायावती ने सरकार के आर्थिक फैसलों पर उठाया सवाल, पूछा- ऐसा कदम पहले क्यों उठाया जिसे अब वापस लेना पड़ रहा है?

केन्द्र सरकार कार्पोरेट टैक्स में आज की गयी कटौती को ऐतिहासिक बता रही है जिससे देश की आर्थिक मंदी व तंगी दूर होगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 20, 2019 18:44 IST
Bahujan Samaj Party Chief Mayawati (File Photo)- India TV Hindi
Bahujan Samaj Party Chief Mayawati (File Photo)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीमार अर्थव्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने के लिए कॉरपोरेट टैक्‍स में लगभग 10 फीसदी कटौती पर ट्वीट किया। मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार कार्पोरेट टैक्स में आज की गयी कटौती को ऐतिहासिक बता रही है जिससे देश की आर्थिक मंदी व तंगी दूर होगी। 

Related Stories

मायावती ने कहा कि काश ऐसा ही हो और लोगों की रोजी-रोटी पर आया गंभीर संकट समाप्त हो जाए। लेकिन मूल प्रश्न यह है कि ऐसा कदम पहले क्यों उठाया जिसे अब वापस लेना पड़ रहा है?

आपको बता दें कि कॉरपोरेट टैक्‍स में लगभग 10 प्रतिशत कटौती के बाद सेंसेक्‍स के 2284 अंक तक उछलने से निवेशकों की संपत्ति 6.82 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 1921.15 अंक या 5.32 प्रतिशत बढ़कर 38,014.62 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में यह पिछले एक दशक में सबसे बड़ी तेजी है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement