Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. कुशीनगर हवाई अड्डे को विकसित करने का कार्य जल्द पूरा करे सरकार: मायावती

कुशीनगर हवाई अड्डे को विकसित करने का कार्य जल्द पूरा करे सरकार: मायावती

उन्होंने कहा, ''क्योंकि यह जगजाहिर है कि बौद्ध सर्किट के तहत कुशीनगर हवाई अड्डे को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की तैयारी बसपा शासनकाल में ही शुरू हुई थी। अब मौजूदा सरकार इसे जल्द पूरा करे।''

Written by: Bhasha
Published : June 25, 2020 16:10 IST
BSP Chief Mayawati
Image Source : PTI BSP Chief Mayawati

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को कहा कि कुशीनगर हवाई अड्डे को विकसित करने की तैयारी उनकी पार्टी के शासनकाल में शुरू हुई थी और अब मौजूदा सरकार इसे जल्द पूरा करें। मायावती ने ट्वीट किया, ''जेवर की तरह लम्बी प्रतीक्षा के बाद कुशीनगर हवाई अड्डे को अन्तरराष्ट्रीय दर्जा मिलना खासकर उत्तर प्रदेश के लिए अच्छी बात है।''

उन्होंने कहा, ''क्योंकि यह जगजाहिर है कि बौद्ध सर्किट के तहत कुशीनगर हवाई अड्डे को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की तैयारी बसपा शासनकाल में ही शुरू हुई थी। अब मौजूदा सरकार इसे जल्द पूरा करे।''

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है।

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर कहा, ''देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोलियम पदार्थों की नियमित तौर पर हर दिन बढ़ती कीमतों के बाद अब डीजल की कीमत पहली बार पेट्रोल से भी ज्यादा हो गई है, यह हर प्रकार से काफी चिंता की बात है। सरकार इस पर प्रभावी नियंत्रण करे, यह बसपा की मांग है।''

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement