नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती पर बड़ा खुलासा करते हुए एक ऑडियो टेप जारी किया है जिसमें 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे को लेकर पैसों की बातचीत हो रही है। नसीमुद्दीन ने दावा किया है कि इस टेप में उनके और मायावती के बीच पैसों को लेकर बातचीत हो रही है। मुरादाबाद, लोनी और अन्य सीटों पर पार्टी की तरफ से खड़ा किए गए उम्मीदवारों से पैसों के हिसाब-किताब का जिक्र हो रहा है।
मायावती बार-बार कह रही हैं कि इन उम्मीदवारों को टिकट आपके कहने पर दिए गए लेकिन अभी तक हिसाब पूरा नहीं हो पाया है। वहीं मायावती के सवालों के जवाब में नसीमुद्दीन बार-बार कह रहे हैं कि वे बहनजी को नाराज नहीं देखना चाहते हैं। वहीं लोनी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार का जिक्र करते हुए मायावती कह रही हैं को वह बहुत इधर-उधर कर रहा है उसे समझा दो। नसीमुद्दीन मायावती को आश्वस्त करते हुए कह रहे हैं कि इधर से फ्री होते ही वे गाजियाबाद जाकर ममाले को सुलझा लेंगे। आपको बता दें कि नसीमुद्दीन और उनके बेटे को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बीएसपी से निकाल दिया गया है।
ये भी पढ़ें: मेरे पास मायावती के वो राज हैं जिसे खोल दिया तो दुनिया में भूचाल आ जाएगा: नसीमुद्दीन
नसीमुद्दीन सिद्दीकी का मायावती पर बड़ा आरोप, 'बहनजी ने मुसलमानों को गद्दार कहा'