Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. तीन तलाक पर चुनाव बाद सरकार उठा सकती है बड़ा कदम: रविशंकर प्रसाद

तीन तलाक पर चुनाव बाद सरकार उठा सकती है बड़ा कदम: रविशंकर प्रसाद

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद केन्द्र सरकार तीन तलाक प्रथा को हटाने के लिए बड़ा कदम उठा सकती है।

Bhasha
Published on: February 05, 2017 18:25 IST
Ravi Shankar Prasad | PTI File Photo- India TV Hindi
Ravi Shankar Prasad | PTI File Photo

गाजियाबाद: कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद केन्द्र सरकार तीन तलाक प्रथा को हटाने के लिए बड़ा कदम उठा सकती है। प्रसाद ने शनिवार को गाजियाबाद में कहा कि महिलाओं की जिंदगी और सम्मान को चोट पहुंचाने वाली इस प्रथा को बंद किए जाने की जरूरत है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इसपर केन्द्र सरकार का रख पूछा गया था। इस पर हमारी तरफ से तीन आधार बनाकर जबाव दिया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि कुरीतियों को खत्म करने के लिए केन्द्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। तीन तलाक के मुद्दे पर शीर्ष अदालत जाने के लिए तीन आधार बनाए गए हैं। तलाक का मुद्दा किसी धर्म से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि यह महिलाओं के सम्मान और गरिमा से जुड़ा हुआ है। प्रसाद ने कहा, ‘हम आस्था का सम्मान करते है, लेकिन उपासना और सामाजिक कुप्रथा साथ-साथ नहीं चल सकते।’ 

भाजपा सरकार के मंत्री ने दावा किया सिर्फ केन्द्र सरकार ही महिलाओं का सम्मान करती है। बाकि किसी भी राजनीतिक दल में महिलाओं के लिए न बड़ा स्थान है और न ही कोई सम्मानजनक पद है। स्वाति सिंह का उदाहरण देते हुए रविशंकर प्रसाद ने बहुजन समाज पार्टी पर निशान साधा और कहा कि प्रदेश के विकास के लिए जातिगत राजनीति से पर उठकर महिलाओं को सम्मान देना चाहिए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement