Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मथुरा: PUBG खेलने में व्यस्त दो लड़के ट्रेन की चपेट में आए, मोबाइल में चलता मिला गेम

मथुरा: PUBG खेलने में व्यस्त दो लड़के ट्रेन की चपेट में आए, मोबाइल में चलता मिला गेम

जब दोनों लड़कों के फोन बरामद किए गए तो एक मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं दूसरे में पबजी चल रहा था। हादसे के वक्त लड़के घूम रहे थे।

Reported by: IANS
Published on: November 21, 2021 13:41 IST
PUBG खेलने में व्यस्त दो...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE PUBG खेलने में व्यस्त दो लड़के ट्रेन की चपेट में आए, मोबाइल में चलता मिला गेम

Highlights

  • एक मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त हो गया, दूसरे में पबजी चल रहा था।
  • लक्ष्मी नगर इलाके में मथुरा-कासगंज ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई मौत
  • गौरव के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर रहने वाले कपिल को उनका दोस्त सैर पर ले गया था।

मथुरा: लोकप्रिय ऑनलाइन गेम पबजी खेलने में व्यस्त दो युवक लक्ष्मी नगर इलाके में मथुरा-कासगंज ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आ गए। दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। जब दोनों के फोन बरामद किए गए तो एक मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं दूसरे में पबजी चल रहा था। हादसे के वक्त लड़के घूम रहे थे। जमुनापार पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि हमें नहीं पता कि दुर्घटना के समय कौन सी ट्रेन गुजर रही थी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक लड़कों की पहचान गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 के छात्र गौरव कुमार (14) और उनके पड़ोसी कपिल कुमार (14) के रूप में हुई है, जो बीजीबी ब्रज एजुकेशन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10 का छात्र है। कुछ राहगीरों ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।

डेयरी व्यवसाय चलाने वाले गौरव के पिता राहुल कुमार ने कहा कि उनका बेटा टहलने गया था। उन्होंने कहा कि आज उनकी सैर का पहला दिन था और मैं चाहता था कि वह नियमित रूप से सैर पर जाएं, लेकिन अब वह चले गए हैं।

गौरव के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर रहने वाले कपिल को उनका दोस्त सैर पर ले गया था। कपिल के पिता संजय कुमार ने कहा कि हमें इस ऑनलाइन गेम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर मुझे इसकी जानकारी होती, तो मैं उसे कभी मोबाइल फोन नहीं देता।

प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड, जिसे लोकप्रिय रूप से पबजी कहा जाता है, एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है। विशेषज्ञों का दावा है कि खेल अत्यधिक आकर्षित करने वाला है और इसे खेलने वालों का हिंसक व्यवहार हो सकता है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement