Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मथुरा: जन्माष्टमी पर बिजली ने रूलाया, श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर स्थित लीलामंच से पुष्पांजलि छोड़ लौट गए ऊर्जामंत्री

मथुरा: जन्माष्टमी पर बिजली ने रूलाया, श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर स्थित लीलामंच से पुष्पांजलि छोड़ लौट गए ऊर्जामंत्री

अयोध्या, मथुरा, काशी और गोरखपुर को 24 घण्टे बिजली देने का दावा करने वाला विद्युत विभाग इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे ब्रज के महापर्व पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में पूरी तरह नाकाम रहा।

Edited by: India TV News Desk
Published on: September 04, 2018 15:32 IST
मथुरा के श्रीकृष्ण...- India TV Hindi
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान में जन्माष्टमी महोत्सव

मथुरा: अयोध्या, मथुरा, काशी और गोरखपुर को 24 घण्टे बिजली देने का दावा करने वाला विद्युत विभाग इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे ब्रज के महापर्व पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में पूरी तरह नाकाम रहा। सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर स्थित लीलामंच पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान बार-बार बिजली जाने से क्षुब्ध ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। शर्मा को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।

विद्युत आपूर्ति में व्यवधान को लेकर नाराज ऊर्जामंत्री ने वहां मौजूद सुपरिन्टेण्डेण्ट इंजीनियर राघवेंद्र सिंह के समक्ष नाराजगी जाहिर की। अधिशासी अभियंता राजीव कालरा सहित कुछ इंजीनियरों ने तत्काल प्रयास कर विद्युत आपूर्ति चालू की और व्यवधान को अंदरूनी खराबी बताया।

इस बारे में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के ऊर्जा सलाहकार ए के त्यागी का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आई बाधा वहां के ठेकेदार की व्यवस्था में शॉर्ट सर्किट जैसी समस्या थी। बिजलीघर से आपूर्ति जारी थी और खराबी 5 मिनट में दूर कर ली गई थी।

इससे पूर्व, करीब एक सप्ताह से जिले के कई गांवों में बिजली आपूर्ति 24 से 48 घण्टे तक गुल होने पर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष निकाला, वहीं शहरी फीडर कभी दिन में, तो कभी रात में ठप होते रहे। विभाग के सोशल मीडिया ग्रुप पर उपभोक्ता लगातार आपूर्ति सुचारू होने की जानकारी लेने का प्रयास करते रहे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement