Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. लड़के वाले मांग रहे थे और पैसे, तंग आकर युवती ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में की भावुक अपील

लड़के वाले मांग रहे थे और पैसे, तंग आकर युवती ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में की भावुक अपील

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक युवती ने अपने होने वाले ससुरालवालों की कथित तौर पर आए दिन बढ़ती दहेज की मांगों और उससे घर वालों को परेशान देख आत्महत्या कर ली है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 09, 2021 12:34 IST
लड़के वाले मांग रहे थे...
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE लड़के वाले मांग रहे थे और पैसे, तंग आकर युवती ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में की भावुक अपील

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक युवती ने अपने होने वाले ससुरालवालों की कथित तौर पर आए दिन बढ़ती दहेज की मांगों और उससे घर वालों को परेशान देख आत्महत्या कर ली है। युवती ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने समाज से दहेज की कुप्रथा को समाप्त करने की अपील की है। रिफाइनरी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक त्रिपाठी ने बताया, ‘यह मामला थाना हाईवे क्षेत्र के नवादा गांव का है। जहां के निवासी मूलचंद ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री अनीता की शादी सिहाना गांव निवासी हेमंत के साथ तय की थी। हेमंत उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। उन्होंने यह संबंध 12 लाख रुपए में तय किया था, लेकिन यह मांग 12 से 18 लाख रुपये पर पहुंच गई।’’

उन्होंने बताया, ‘‘लड़की वालों ने इतना दहेज देने में असमर्थता जताते हुए संबंध करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग तय बातचीत कर शादी करने को राजी हो गए और गतवर्ष 16 सितम्बर को दोनों के बीच एक रस्म भी कर दी गई।’’ उन्होंने बताया कि विवाह इस वर्ष गर्मियों में होना था लेकिन लड़के वाले फिर से दहेज की रकम बढ़ाने की मांग करने लगे।

उन्होंने बताया कि लड़के वालों की बार-बार बढ़ती हुई मांग से लड़की वाले परेशान हो उठे और यह बात जब अनीता को पता चली तो उसने 25-26 दिसम्बर की रात को तेजाब पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस को युवती के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

उन्होंने बताया कि युवती के पिता मूलचन्द ने लड़के हेमंत और उसके माता पिता के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement