Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. गाजियाबाद केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू

गाजियाबाद केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू

गाजियाबाद में लगभग 1 बजकर 45 मिनट पर कविनगर थाना क्षेत्र में डायमंड फ्लाईओवर के पास सेंचुरी केमिटेक फैक्ट्री (मालिक दीपक सिंघल) जिसमे केमिकल व थिनर आदि का भंडारण व ट्रेडिंग का कार्य होता था वहां अचानक भयंकर आग की सूचना मिली।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 28, 2020 16:36 IST
Massive fire at chemical factory in Ghaziabad- India TV Hindi
Image Source : FILE Massive fire at chemical factory in Ghaziabad

गाजियाबाद: गाजियाबाद में लगभग 1 बजकर 45 मिनट पर कविनगर थाना क्षेत्र में डायमंड फ्लाईओवर के पास सेंचुरी केमिटेक फैक्ट्री (मालिक दीपक सिंघल) जिसमे केमिकल व थिनर आदि का भंडारण व ट्रेडिंग का कार्य होता था वहां अचानक भयंकर आग की सूचना मिली। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर जनपद की सभी फायर टेंडर को रवाना किया गया। 

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: चल रही थी शादी की रस्में, फेरे से पहले हो गई दुल्हन की मौत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हिंडन एयरफोर्स व टाटा स्टील व गौतमबुद्ध नगर से भी गाड़िया मंगाई गई। आग बहुत ही विकराल व भयावह थी जिसे सभी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर बुझाया गया। साथ ही साथ अगल-बगल के सभी फैक्टरी व मकान को खाली करा दिया गया। फैक्ट्री में लगभग 2 घंटे की कड़ी मेहनत से आग को फोम का प्रयोग करते हुए पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। किसी भी अन्य फैक्ट्री में आग को फैलने से रोक दिया गया। इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement