कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष से किसी व्यक्ति ने अपने को टेलीफोन विभाग का अधिकारी बताते हुए 5,500 रूपये का मोबाइल रिचार्ज कराने को कहा। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने इस संबंध में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है तथा टेलीफोन विभाग से भी शिकायत की है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेंन्द्र मैथानी ने बताया कि दो दिन पहले उनके पास किसी अनजान नंबर से फोन कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने उनसे कहा कि वह टेलीफोन विभाग का AGM बोल रहा है। मैथानी के मुताबिक फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि टेलीफोन विभाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देश के सभी बीजेपी जिला अध्यक्षों के लिए एक विशेष योजना शुरू की है, जिसमें आप हमारे इस टेलीफोन विभाग के मोबाइल नंबर पर 5,500 रुपये का रिचार्ज कराते है तो आप एक साल तक अपने मोबाइल फोन से देश में किसी से भी अनलिमिटेड बात कर सकते है।
ये भी पढ़ें:
- 'एक जोड़ी कपड़े में आया लखनऊ', CM बनने की कहानी, योगी की जुबानी
- मैं राष्ट्रपति पद की रेस में नहीं हूं, प्रस्ताव आता भी है तो ठुकरा दूंगा: RSS चीफ
- घोटाले के आरोप पर आजम खान ने कहा, कल्बे जव्वाद दुश्मनी निकाल रहे हैं
- खुशखबरी! वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का किराया घटाया गया
मैथानी को शक हुआ कि ऐसी किसी योजना से PM का क्या लेना-देना। उन्होंने बताया कि उन्होंने टेलीफोन विभाग के GM और AGM से बात की तो उन्होंने ऐसी किसी भी रिचार्ज योजना से इंकार किया। इस पर मैथानी ने जिस नंबर से टेलीफोन किया गया था उस नंबर की काल डिटेल काकादेव पुलिस स्टेशन को दी और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मैथानी ने बताया कि उन्होंने टेलीफोन विभाग के अधिकारियों से भी इस बाबत शिकायत की है। पुलिस और टेलीफोन विभाग मामले की जांच कर रहा है। जिस नंबर से भाजपा अध्यक्ष मैथानी को फोन किया गया था वह फिलहाल बंद चल रहा है।