नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के शामली में एक हफ्ते पहले हुए लैबटेक्नीशियन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक बेटी ने ने ही अपने पिता का मर्डर करा दिया। बेटी ने खुद कोचिंग में पढ़ने वाले अपने दोस्त को पिस्तौल दी और अपने पिता का मर्डर करने को कहा। शहर के एक मोहल्ला निवासी लोनी में एक इंटर कॉलेज में लैब असिस्टेंट के पद पर तैनात था। सात अप्रैल को घर से कुछ दूरी पर अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोपी छात्रा बीएससी फ्सर्ट में पढ़ती है और कोचिंग में पढ़ते वक्त इसने अपने दोस्त के संपर्क में आई थी। गोली चलाने वाला छात्र 12वीं का स्टुडेंट है। आरोपी लड़की का कहना है कि उसके पिता उससे बहुत ज़्यादा मारपीट करते थे। मां के साथ भी उनका वही सुलूक था इसलिये उसने दोस्त को हत्या के लिये कहा और पिस्तौल दी।
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर हमलावर की तलाश शूरू की। पुलिस को परिजनों पर भी शक था तो उसने परिजनों की भी कॉल डिटेल निकलवाई जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो तमंचे, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया है।