मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की एक अदालत ने पत्नी और बेटी की हत्या के जुर्म में एक व्यक्ति को फांसी की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार जिले के करहल थाना क्षेत्र रूपपुर गांव निवासी सोबरन शराब पीने का आदी था।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबर के मुताबिक, उसकी पत्नी ममता (35) और बेटी सपना (12) अक्सर उसकी इस हरकत का विरोध करती थीं। 30 जून 2014 को सोबरन ने ममता से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। इनकार करने पर उसने सरिए से अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मार डाला। मां को बचाने की कोशिश करने पर उसने अपनी बेटी सपना की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी। पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद सोबरन ने दोनों के शव अपने घर की छत पर फेंक दिए और भाग गया।
ममता के भाई राजेश की तहरीर पर इस मामले में सोबरन के खिलाफ दोहरी हत्या का मामला दर्ज किया गया था। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरप्रीत सिंह बावा की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सोबरन को पत्नी और बेटी की हत्या का दोषी करार देते हुए कल फांसी की सजा सुनाई। उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।