मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ की पॉश कॉलोनी शास्त्री नगर के सेक्टर 6 में एक कारोबारी युवक ने पहले अपनी पत्नी और बेटी को जहर दिया और फिर खुद फांसी पर लटककर जान दे दी। इस घटना का बीती रात तब पता चला जब आत्महत्या करने वाले युवक और उसकी पत्नी का फोन नहीं उठा और उसके परिजन तलाशते हुए घर पहुंचे। तीन लोगों की मौतो से आसपास के लोग स्तब्ध हैं।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबर के मुताबिक, घर के भीतर एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें युवक ने लिखा है कि मैं अपने बच्चों और पत्नी बरखा को अच्छी लाइफ नहीं दे पा रहा हूं, इसलिए मैं अपने परिवार को खत्म कर रहा हूं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेरठ के थाना नौचंदी इलाके में स्थित शास्त्रीनगर के सेक्टर 6 में स्थित मकान नंबर 683 में बने एक फ्लैट में 36 साल के कारोबारी योगेश वर्मा का परिवार रहता था। फैंसी ड्रेस और स्कूल यूनीफॉर्म का कारोबार करने वाले योगेश का हंसता-खिलखिलाता परिवार था, लेकिन कल दोपहर बाद वहां सन्नाटा पसर गया।
स्केटिंग की स्टेट चैम्पियन रह चुकी थीं पत्नी
योगेश की पत्नी बरखा स्केटिंग की स्टेट चैंपियन रह चुकी हैं और केएल इंटरनेशनल स्कूल में स्केटिंग कोच थीं। बुधवार दोपहर बाद जब योगेश और बरखा के फोन नहीं मिले तो लगातार फोन करते हुए बरखा की बहन अपने पति के साथ उन्हें देखने उनके फ्लैट पर पहुंची। घर अंदर से बंद था। कुछ देर कॉलबेल वजाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिडकी में से झांककर देखा। झांकते ही बरखा की बहन आंचल की तेज चीख निकल पड़ी। उनके बहनोई योगेश पंखे से लटके हुए झूल रहे थे।
इसलिए बच गया योगेश का बेटा
आंचल की चीख सुनकर आसपास के फ्लैट्स से लोग निकल आए और खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसे तो स्तब्ध रह गए। वहां बरखा और उनकी 11 साल की बेटी अनन्या के शव पड़े थे। बरखा और योगेश वर्मा की 2 संताने थीं जिनमें से उनका इंटरमीडिएट में पढ़ने वाला बेटा अपने दादा-दादी के पास था, इसलिए बच गया। योगेश का ठीक-ठाक कारोबार है और उनके दादा शांति वर्मा जाने-माने रंगकर्मी हैं जो इप्टा से जुड़े रहे हैं। योगेश ने अपनी पत्नी और बेटी को चाय में जहर मिलाकर देने के बाद खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को 'अच्छी लाइफ' न देने के कारण इस कदम को उठाना बताया है।
पिता ने किया आर्थिक तंगी की बात से इनकार
योगेश ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि हमारे बाद बरखा के परिवार के लोग मेरे परिवार को और मेरे परिवार के लोग बरखा के परिवार को परेशान न करें। वहीं, योगेश के पिता शांति वर्मा का कहना है कि इन दोनों के बीच आपसी विवाद रहते थे लेकिन उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि इसके परिणाम इतने भयावह होंगे। उन्होंने किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी होने की बात से इंकार कर दिया।
मॉडलिंग की दुनिया में हाथ आजमाना चाहती थीं बरखा
बरखा अभी हाल ही में मुंबई से लौटी थीं और वह मॉडलिंग की दुनिया में अपना मुकद्दर आजमाना चाहती थीं। पुलिस ने घटनास्थल से मिले लैपटॉप और 3 मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए हैं और उसके डाटा की पड़ताल कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को यह मामला गृहकलेश और आत्महत्या का लग रहा है लेकिन कुछ और मुद्दों पर पुलिस अभी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।