Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा गुब्बारा बेचता मिला युवक, पुलिस की पूछताछ जारी

‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा गुब्बारा बेचता मिला युवक, पुलिस की पूछताछ जारी

मथुरा जनपद के कोसीकलां कस्बे में शनिवार रात एक युवक विजयादशमी के एक दिन बाद ‘भरत-मिलाप’ लीला के अवसर पर लगने वाले मेले में ‘आई लव पाकिस्तान’ का संदेश लिखा गुब्बारा बेचते हुए पकड़ा गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 22, 2018 21:55 IST
Man arrested for to sell i love Pakistan written balloons- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Man arrested for to sell i love Pakistan written balloons

मथुरा: मथुरा जनपद के कोसीकलां कस्बे में शनिवार रात एक युवक विजयादशमी के एक दिन बाद ‘भरत-मिलाप’ लीला के अवसर पर लगने वाले मेले में ‘आई लव पाकिस्तान’ का संदेश लिखा गुब्बारा बेचते हुए पकड़ा गया है। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है किंतु अभी तक कोई अन्य संदेहास्पद वस्तु अथवा जानकारी उससे नहीं मिल पाई है। उक्त युवक मथुरा के थाना जमुना पार क्षेत्र में लक्ष्मीनगर इलाके का रहने वाला सत्तार (24) है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोसीकलां में लगे मेले में किसी युवक के द्वारा ‘आई लव पाकिस्तान’ का संदेश लिखा गुब्बारा बेचे जाने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली। किसी ने उसके हाथ में पकड़े हुए उक्त संदेश वाला गुब्बारा देखकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। परिणामस्वरूप कुछ ही घण्टों में वह फोटो पूरे इलाके में वायरल हो गई। जिसके चलते पुलिस तुरंत सक्रिय हुई तथा उस युवक को हिरासत में लेकर घण्टों पूछताछ की गई। लेकिन, सोमवार तक उससे ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई जो आपत्तिजनक दायरे में आती हो, न ही उसके पास वैसा कोई दूसरा गुब्बारा मिल पाया, जिस पर ‘आई लव पाकिस्तान’ का संदेश लिखा हो।’

एसपी (देहात) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, ‘पूछताछ में पता चला है कि वह गुब्बारा सत्तार द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाली रोड बाजार में मैसर्स भगवान दास नरेश कुमार की दुकान से खरीदे गए गुब्बारों के एक पैकेट में निकला था। उस दुकान पर भी अन्य गुब्बारों में वैसा दूसरा गुब्बारा नहीं मिला है। इसलिए अभी इस मामले की जांच जारी है।’वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया, ‘शनिवार को देर रात कोसीकलां के घण्टाघर के समीप लगे ‘भरत-मिलाप’ मेले में एक युवक ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखे एवं चांद-तारे के चिह्न बने गुब्बारे को बेचते हुए पाया गया था।

उससे पूछताछ की गई है कि कहीं उसका कोई और इरादा तो नहीं था। या फिर उसका किसी भी प्रतिबंधित संगठन अथवा संदिग्ध लोगों से तो कोई संबंध नहीं है।’ उन्होंने बताया, ‘इस मामले में कोई जल्दबाजी न करते हुए साजिश या शरारत जैसे दृष्टिकोण से भी जानकारी पाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल, उस युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यदि इस मामले में उसका कोई भी गलत इरादा सिद्ध हुआ तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

यह भी देखें

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement