Mahant Narendra Giri Suicide: महंत नरेंद्र गिरी के फोन में suicide से पहले का वीडियो मिला
Mahant Narendra Giri Suicide: महंत नरेंद्र गिरी के फोन में suicide से पहले का वीडियो मिला
सोमवार शाम अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि ने अपने मठ बाघंबरी गद्दी में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
प्रयागराज. सोमवार शाम अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि ने अपने मठ बाघंबरी गद्दी में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि सुसाइड नोट में महंत ने लिखा है कि वह अपने एक शिष्य से दुखी थे। पुलिस ने उनकी मौत के मामले में उनके पुराने शिष्य आनंद गिरि समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। संत समाज इस मामले की जांच CBI से करवाने की मांग कर रहा है। महंत नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़े इस मामले की सभी अपडेट्स आप हमारे इस पेज पर पढ़ सकेंगे।
महंत नरेंद्र गिरी के फोन में suicide से पहले का वीडियो मिला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरी के फोन में suicide से पहले का वीडियो मिला है। करीब 1 मिनट का वीडियो है, उसमें उन्होंने suicide नोट में कही बातों को endorse किया है। आत्महत्या की बात भी कही है और तीनों आरोपियों को ही जिम्मेदार ठहराया है।
Sep 21, 20213:54 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
महंत नरेंद्र गिरि का गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार
महंत नरेंद्र गिरि का गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार, भू-समाधि दी जाएगी।
Sep 21, 20213:43 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
कोई शिष्य गुरु की हत्या नहीं कर सकता- साध्वी प्रज्ञा
महेंद्र नरेंद्र गिरि मौत मामले पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कोई शिष्य गुरु की हत्या नहीं कर सकता। महेंद्र नरेंद्र गिरि की मौत उलझी हुई गुत्थी है। हिंदू धर्म के विरोधियों का हाथ हो सकता है। पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
Sep 21, 20212:42 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
नरेंद्र गिरी की मौत की जांच के लिए प्रयागराज में SIT बनाई गई। Dy एसपी के नेतृत्व में SIT बनाई गई।
Sep 21, 20212:41 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
अखिलेश यादव ने महंत की मौत मामले में न्यायिक जांच की मांग की
अखिलेश यादव ने आज प्रयागराज में बाघंबरी मठ गए और दिवंगत महंत को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की। अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा, "हमने मामले में उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से जांच की मांग की है।" यादव ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा था, ''अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरि जी का निधन अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।''
Sep 21, 20212:07 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
आनंद गिरी से प्रयागराज SOG की टीम पूछताछ कर रही है
हरिद्वार से आनंद गिरी को जिस पुलिस टीम ने हिरासत में लिया था.. उसे प्रयागराज में आनंद गिरी को प्रयागराज SOG की टीम को सौंपा, कुछ देर पहले सौंपा गया। आनंद गिरी से प्रयागराज SOG की टीम पूछताछ कर रही है।
Sep 21, 20211:05 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
कोई भी व्यक्ति गिरफ़्तार नहीं है, हिरासत में हैं- ADG (क़ानून-व्यवस्था), उत्तर प्रदेश
कोई भी व्यक्ति गिरफ़्तार नहीं है, हिरासत में है। पूछताछ के बाद अगर गिरफ़्तार का आधार होगा तो आगे की कार्रवाई करेंगे। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसपर निष्पक्ष विवेचना करेंगे... इस मामले में समय नहीं लगेगा, चीज़ें जल्द सप्ष्टहो जाएंगी: प्रशांत कुमार, ADG (क़ानून-व्यवस्था), उत्तर प्रदेश
Sep 21, 20211:04 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
शिवसेना ने महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की
महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंदुत्व का गला घोंट दिया गया है। उन्होंने शीर्ष संत की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की। राउत ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में किसी ने हिंदुत्व का गला घोंट दिया है। जिस तरह से हमने (महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी नेतृत्व वाली सरकार ने) पालघर में जांच की थी, उसी तरह इस मामले (संत की मौत) की सीबीआई जांच होनी चाहिए।’’
Sep 21, 202112:07 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
नरेंद्र गिरी की बहन का बयान
नरेंद्र गिरी की बहन ने कहा कि वो आत्महत्या नहीं कर सकते। उनसे जुड़े किसी विवाद की जानकारी नहीं है।- नरेंद्र गिरी की बहन का बयान
Sep 21, 202112:04 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
कल होगा पोस्टमार्टम
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘पंचक’ होने के कारण महंत नरेंद्र गिरी के शव का पोस्टमार्टम कल किया जाएगा और फिर वैदिक रीति से उन्हें समाधि दी जाएगी।
Sep 21, 202112:00 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा, दोषी को सजा मिलेगी- योगी
कल की घटना को लेकर बहुत से साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं। पुलिस की एक टीम, यहां के एडीजी जोन, आईजी रेंज और डीआईजी प्रयागराज, मंडलायुक्त प्रयागराज सभी अधिकारी एकसाथ मिलकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं। एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा और दोषी को अवश्य सजा मिलेगी। उनके शिष्यों, अनुयायियों और अखाड़ा से जुड़े पदाधिकारियों की राय है कि आज जनता के दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर बाघंबरी पीठ पर रहेगा। कल 5 सदस्यीय टीम पार्थिव शरीर के पोस्टमार्टम की कार्रवाई सम्पन्न करेगी। उसके बाद उनके भावनाओं के अनुरूप यहां समाधि का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।- सीएम योगी
Sep 21, 202111:58 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
इस दुखद घटना से हम सब व्यथित हैं। यह हमारे आध्यात्मिक और धार्मिक समाज की अपूरणीय क्षति है। मान अपमान की चिंता के बगैर उन्होंने प्रयागराज कुंभ को भव्यता के साथ आयोजित करने में योगदान दिया था। समाज और देश के हित में किए जाने वाले हर निर्णय में उनका सहयोग प्राप्त होता था: यूपी CM
Sep 21, 202111:16 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
योगी बोले- हम सब व्यथित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरी महाराज की मौत से हम सब व्यथित हैं। ये एक दुखद घटना है और इसीलिए अपने संत समाज की तरफ से और प्रदेश सरकार की तरफ से उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए मैं स्वंय उपस्थित हुआ हूं। अखाड़ा परिषद और संत समाज की जो सेवा उन्होंने की है वो अविस्मरणीय है। - योगी आदित्यनाथ
Sep 21, 202111:04 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
किसी video को लेकर परेशान थे महंत नरेंद्र गिरी- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरी किसी video को लेकर परेशान थे। सूत्रों का दावा है कि इसी वजह से वो व्यथित थे। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
Sep 21, 202111:03 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी महंत नरेंद्र गिरी को अंतिम श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचकर महंत नरेंद्र गिरी के अंतिम दर्शन किए और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय बाघंबरी मठ में मौजूद हैं। उनके साथ रीता बहुगुणा जोशी भी बाघंबरी मठ में मौजूद हैं। 12 बजे के करीब अखिलेश यादव के यहां पहुंचने की उम्मीद है।
Sep 21, 202110:52 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
सपा सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भी जांच के घेरे में?
सूत्रों के मुताबिक, सपा सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भी जांच के घेरे में हैं। उनके आनंद गिरी से संबंध बताए जा रहे हैं। इस मामले में अभी कोई direct connection नहीं है लेकिन पुलिस भूमिका की जांच कर रही है।
Sep 21, 202110:50 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
सरकार जांच को लेकर गंभीर- सिद्धार्थ नाथ सिंह
जांच जारी है इसलिए हम सभी को रिपोर्ट और विशेष रूप से फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी और जिन लोगों को गिरफ्तार करने की जरूरत है उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी जांच की जाएगी। सरकार सख्त और त्वरित कार्रवाई कर रही है। हमारे सीएम महंत के अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। इसलिए, सरकार गंभीर है और सरकार जांच को लेकर गंभीर है।-- सिद्धार्थ नाथ सिंह
Sep 21, 202110:44 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
केशव मौर्य ने दी अंतिम श्रद्धांजलि, बोले- दोषी को देंगे कठोर दंड
परसों ही मैं यहां से उनके दर्शन करके गया था। कल दुखद समाचार मिला। सभी लोग दुखी है। जिस भी कारण से महाराज जी की ये स्थिति हुई है, उसकी हम जांच करवाएंगे। दोषियों को खोज निकालेंगे। उनको कठोर से कठोर दंड दिलाएंगे।- केशव प्रसाद मौर्य
Sep 21, 202110:41 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
लड़ने वाला संत कभी मरने की बात नहीं कर सकता- मौनी बाबा
हमको विश्वास नहीं होता की ऐसा घटना घट सकती है। जो बता कही जा रही है उसपर हम विश्वास नहीं करते हैं। उनके साथ साजिश हुई है। इस साजिश के साथ घटनाएं घटित हुई हैं। इसकी सीबीआई जांच हो। ऐसा लड़ने वाला संत कभी मरने की बात नहीं कर सकता। अगर ऐसी परिस्थिति पैदा भी हुई तो उसके पीछे कौन लोग हैं। किन लोगों ने उनको विविश किया है।- मौनी बाबा
Sep 21, 202110:38 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
चश्मदीद बबलू का बड़ा बयान
बाहर से दरवाजा बंद था। हम लोगों के दरवाजे को धक्का दिया तो कुंडी चटक कर टूट गई। फिर अंदर जाकर देखा तो महाराज जी का शव लटकता हुआ मिला। फिर चाकू से रस्सी काटकर के शव को नीचे उतारा गया। फिर पुलिस प्रशासन को फोन किया गया। फिर अपने मंदिर वालों को और सब लोगों को फोन किया गया। हमने सुसाइड नोट नहीं देखा, पुलिस प्रशासन को दे दिया। क्या लिखा था ये देखा नहीं।- बबलू, सेवादार
Sep 21, 202110:34 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
Sep 21, 20219:37 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
नरेंद्र गिरी के फोन रिकॉर्ड खंगाल रही प्रयागराज पुलिस
नरेंद्र गिरी ने मौत से पहले जिन जिन लोगों से फोन पर बात की, जो उनसे मिलने आया, प्रयागराज पुलिस सबकी एक detail list बना रही है। महंत नरेंद्र गिरी ने खुद किनसे और क्या बात की ये भी बहुत महत्वपूर्ण है। police को उम्मीद है इस लाइन पर जांच से उनको काफी मदद मिलेगी और मौत का सच सामने आ सकेगा। सभी शिष्यों से पुलिस इसी लाइन पे भी पूछताछ कर रही है।
Sep 21, 20219:35 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
अखिलेश यादव 12 बजे के करीब प्रयागराज पहुंचेंगे।
Sep 21, 20219:35 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
सीबीआई को सौंपी जाए जांच- देवेंद्र सिंह
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में जांच सीबीआई को सौंपी जाए- देवेंद्र सिंह, वाइस प्रेजिडेंट, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन