लखनऊ: मंगलवार को इंडिया टीवी पर कोरोना वायरस को लेकर जिला स्तर पर चल रही तैयारियों को जनता तक पहुंचाने के लिए 'जिला सम्मेलन' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में इंडिया टीवी ने जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत की और जमीनी हकीकत जानी। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कार्यक्रम में कहा कि हम लोगों ने शुरू में ही 150 रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई थीं, जिसमें विभिन्न विभागों के लोग शामिल थे। हमने हॉटस्पॉट्स में निगरानी के लिए कई तरह की व्यवस्था की और उसे पूरी तरह मॉनिटर किया। साथ ही लॉकडाउन का भी कड़ाई से लागू करवाया है।
उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट्स को हमने दो लेयर में ब्लॉक किया था। इनमें सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए थे और ड्रोन से मॉनिटर किया गया था। इसका बहुत असर हुआ। इसके अलावा बाकि जिले में हमने लॉकडाउन को कड़ाई से लागू कराया गया। पूरे कमिश्नरेट में 411 बैरियर बनाए गए थे और फोर्स तैनात की गई थी।
उन्होंने कहा कि शुरू में लोगों से लॉगडाउन को पालन कराने के लिए काफी शक्ति करनी पड़ी लेकिन बाद में लोग खुद सामने आए और दूसरे लोगों को समझाने लगे। इसके अलावा लोगों ने एक दूसरे की मदद करना भी शुरू कर दिया। यहां सामाजिक दूरी का पालन काफी ठीक ढंग से किया गया है।