Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. लखनऊ में कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए क्या व्यवस्था की गई? पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय से जानिए

लखनऊ में कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए क्या व्यवस्था की गई? पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय से जानिए

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कार्यक्रम में कहा कि हम लोगों ने शुरू में ही 150 रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई थीं, जिसमें विभिन्न विभागों के लोग शामिल थे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 26, 2020 15:16 IST
लखनऊ में कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए क्या व्यवस्था की गई? पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय से जानि- India TV Hindi
लखनऊ में कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए क्या व्यवस्था की गई? पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय से जानिए

लखनऊ: मंगलवार को इंडिया टीवी पर कोरोना वायरस को लेकर जिला स्तर पर चल रही तैयारियों को जनता तक पहुंचाने के लिए 'जिला सम्मेलन' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में इंडिया टीवी ने जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत की और जमीनी हकीकत जानी। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कार्यक्रम में कहा कि हम लोगों ने शुरू में ही 150 रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई थीं, जिसमें विभिन्न विभागों के लोग शामिल थे। हमने हॉटस्पॉट्स में निगरानी के लिए कई तरह की व्यवस्था की और उसे पूरी तरह मॉनिटर किया। साथ ही लॉकडाउन का भी कड़ाई से लागू करवाया है।

उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट्स को हमने दो लेयर में ब्लॉक किया था। इनमें सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए थे और ड्रोन से मॉनिटर किया गया था। इसका बहुत असर हुआ। इसके अलावा बाकि जिले में हमने लॉकडाउन को कड़ाई से लागू कराया गया। पूरे कमिश्नरेट में 411 बैरियर बनाए गए थे और फोर्स तैनात की गई थी।

उन्होंने कहा कि शुरू में लोगों से लॉगडाउन को पालन कराने के लिए काफी शक्ति करनी पड़ी लेकिन बाद में लोग खुद सामने आए और दूसरे लोगों को समझाने लगे। इसके अलावा लोगों ने एक दूसरे की मदद करना भी शुरू कर दिया। यहां सामाजिक दूरी का पालन काफी ठीक ढंग से किया गया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement