नई दिल्ली: लखनऊवालों के लिए मेट्रो का इंतजार आज खत्म हो गया। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक ने लखनऊ मेट्रो का बटन दबाकर उद्घाटन किया। करीब साढ़े आठ किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन में आठ स्टेशन होंगे। ट्रांसपोर्ट नगर से शुरू होकर ये मेट्रो चारबाग स्टेशन तक जाएगी। सीएम योगी ने ई श्रीधरन और लखनऊ मेट्रो के एमडी केशव कुमार को समय से पहले प्रोजेक्ट पूरा करने पर बधाई दी। ये भी पढ़ें: राम रहीम ने कहा मेरे दर्द की एक ही दवा, दीदार-ए-हनीप्रीत
सीएम ने बताया कि लखनऊ मेट्रो का काम जो तीन साल में पूरा होना था उसे टीम ने सिर्फ दो साल में पूरा कर दिखाया। साथ ही सीएम ने पूरे यूपी में मेट्रो कॉर्पोरेशन गठन करने की बात कही। सीएम योगी ने कहा कि मेट्रो के शुरू होने के बाद शहर को ट्रैफिक की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। परियोजना के पहले चरण के तहत मेट्रो ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच साढ़े आठ किलोमीटर चलायी जा रही है। यह सेवा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक जनता के लिए उपलब्ध होगी।
ये हैं ट्रेन की खासियत
-मेट्रो के पहियों से बिजली भी पैदा की जाएगी।
-किसी भी इमरजेंसी में मेट्रो पर कंट्रोल रूम से ही ब्रेक लगाया जा सकेगा।
-मेट्रो के एंट्री गेट तीन फीट तक के बच्चों के लिए फ्री में खुलेंगे।
-किसी इमरजेंसी में क्रू-केबिन का दरवाजा सीधे ट्रैक पर खुल सकेगा।
-कोच में लगी एलईडी रोशनी बाहर के हिसाब से कम ज्यादा खुद-ब-खुद होती रहेगी।
-यात्री इमरजेंसी के हालात में सीधे ट्रेन ऑपरेटर से बात कर सकेंगे।
-स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाएं बेहतरीन हैं, फ्री वाई-फाई के साथ स्टेशन ग्रीन टॉयलेट से लैस हैं।
-इस मेट्रो में सुरक्षा सिस्टम भी सबसे आधुनिक है, ट्रेन काफी तेजी से रफ्तार पकड़ती है और उतनी ही तेजी से ये रोकी भी जा सकती है।
-लखनऊ मेट्रो ट्रैक पर 80 किमी की रफ्तार से दौड़ सकती है, पर अभी इसे इतनी स्पीड से चलाया नहीं जाएगा।
-पहले फेज में ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो चलाने की जो तैयारी है उसमें इसकी स्पीड 40 से 45 किमी प्रतिघंटा रहेगी।