Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. लखनऊ में कहर बरपा रहा मानसून, भारी बारिश के चलते शुक्रवार को सभी स्कूल बंद

लखनऊ में कहर बरपा रहा मानसून, भारी बारिश के चलते शुक्रवार को सभी स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में हो रही तेज बारिश के चलते डीएम कौशल राज ने शुक्रवार को नर्सरी से 12वीं कक्षा तक लखनऊ के सभी स्कूलों में छुट्टी को घोषणा की है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 26, 2019 18:24 IST
Heavy Rain
Heavy Rain

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में हो रही तेज बारिश के चलते डीएम कौशलराज शर्मा ने शुक्रवार को नर्सरी से 12वीं कक्षा तक लखनऊ के सभी स्कूलों में छुट्टी को घोषणा की है। स्‍कूलों में परीक्षा पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है, केवल अध्‍ययनावकाश दिया गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने भी शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है जिसके चलते डीएम ने शुक्रवार को छुट्टी घोषित की।

डीएम कौशलराज शर्मा ने ट्वीट करके शुक्रवार को अध्‍ययनावकाश की घोषणा की। उन्होंने लिखा, ''खराब मौसम और अतिवृष्टि को देखते हुए लखनऊ जनपद के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12  तक के सभी विद्यालयों में कल दिनांक 2७ सितंबर को अध्ययनावकाश तत्काल प्रभाव से घोषित किया जाता है। निर्वाचन प्रक्रिया ,नामांकन प्रक्रिया यथावत चलती रहेगी।''

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी एक-दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। साथ ही पूर्वी दिशा से आने वाली नम हवाएं पूर्वी-उत्तर प्रदेश को प्रभावित कर रही हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement