Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. एप्पल मैनेजर मर्डर केस: सोनिया गांधी ने विवेक की पत्नी कल्पना से की बात, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

एप्पल मैनेजर मर्डर केस: सोनिया गांधी ने विवेक की पत्नी कल्पना से की बात, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मियों की गोलियों के शिकार हुए विवेक तिवारी की पत्नी एवं अन्य परिजनों से रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 01, 2018 18:56 IST
Lucknow: A delegation of Congress leaders, including Sonia...
Lucknow: A delegation of Congress leaders, including Sonia Gandhi's representative Kishori Lal Sharma & MLC Deepak Singh, met the wife of Vivek Tiwari, Kalpana Tiwari at her residence

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मियों की गोलियों के शिकार हुए विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना से यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने फोन पर बातचीत की। उन्होंने कल्पना को ढांढ़स बांधते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इससे पहले आज विवेक की पत्नी एवं परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। विवेक को एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने 29 सितंबर को गोली मार दी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री से विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी एवं अन्य परिजनों ने मुलाकात की। सोमवार को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी और उनके साले विष्णु शुक्ला को अपने साथ लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। वहीं, इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। विवेक मर्डर केस पर योगी सरकार को घेरते हुए माया और अखिलेश ने करारा हमला बोला है।

CM से मुलाकात के बाद कल्पना ने दिया यह बयान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद कल्पना ने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद राज्य सरकार पर भरोसा बढ़ा है। नौकरी को लेकर मुख्यमंत्री से मेरी बात हुई है। उन्होंने मुझे मदद का पूरा भरोसा दिया है।' वहीं, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस दौरान कहा, 'इस मामले में कठोरतम कार्रवाई हो रही है। दिवंगत विवेक तिवारी का परिवार खुद मुख्यमंत्री से मिलने आया। कल्पना को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद विवेक के परिवार को दी जाएगी और बच्चों के नाम 5-5 लाख रुपये की एफडी होगी।'​

वीडियो: कल्पना तिवारी ने कहा, मुख्यमंत्री योगी मेरी सभी मांगों से सहमत हुए


इससे पहले विवेक का रविवार को लखनऊ के बैकुंठधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक और क्षेत्रीय भाजपा विधायक आशुतोष टण्डन भी मौजूद थे। इस बीच बहुराष्ट्रीय कम्पनी एप्पल के अधिकारी तिवारी की हत्या मामले में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने रविवार को जांच शुरू कर दी।

इस बीच विवेक तिवारी को गोली लगने से कुछ मिनट पहले का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो के मुताबिक, वह अपनी सहकर्मी के घर के रास्ते की तरफ जाते दिख रहे हैं। लखनऊ जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पाण्डेय ने बताया कि SIT और फॉरेंसिक टीम ने उस जगह पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू की जहां शुक्रवार/शनिवार की मध्यरात्रि को पुलिस कांस्टेबल प्रशांत चौधरी द्वारा चलाई गोली लगने से विवेक तिवारी की मौत हो गई थी।

मामले पर शुरू हुई राजनीति, मायावती-अखिलेश सरकार पर बरसे
वहीं, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने विवेक तिवारी की मौत पर दुख जताया है। मायावती ने कहा है कि मुख्यमंत्री विवेक तिवारी की हत्या के मामले को दबाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आश्वासन देने और मुआवजा देने से काम नहीं चलेगा, बल्कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। योगी सरकार पर हमला बोलते हुए बसपा चीफ ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में भय का माहौल है, राज्य में कानून व्यवस्था धवस्त हो चुकी है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार के लिए 5 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है।

देखें, मौत के सिर्फ 11 मिनट पहले कैमरे में कैद हुआ विवेक तिवारी का आखिरी वीडियो

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement