Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई, कानपुर से एक शख्स गिरफ्तार: ADG दलजीत चौधरी

खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई, कानपुर से एक शख्स गिरफ्तार: ADG दलजीत चौधरी

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में आतंकी के छिपे होने की जानकारी यूपी पुलिस को दूसरे स्टेट से मिली खुफिया सूचना पर हुई। यूपी पुलिस के एडीजी दलजीत चौधरी ने बताया कि इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले कानपुर से एक शख्स को गिरफ्तार किया।

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 07, 2017 17:32 IST
Daljeet Choudhry- India TV Hindi
Daljeet Choudhry

लखनऊ: लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में आतंकी के छिपे होने की जानकारी यूपी पुलिस को दूसरे स्टेट से मिली। यूपी पुलिस के एडीजी दलजीत चौधरी ने बताया कि इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले कानपुर से एक शख्स को गिरफ्तार किया।

देश-विदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

गिरफ्तार शख्स की सूचना के आधार पर एटीएस लखनऊ स्थित ठाकुरगंज के मकान पर पहुंची। इस मकान पर पहुंचते ही गोलीबारी शुरू हो गई। दलजीत चौधरी ने बताया कि घर में छिपे आतंकी को जिंदा पकड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन आतंकियों के तार भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट से हो सकते हैं।

क्या कहा एडीजी दलजीत चौधरी ने 

  • दूसरे स्टेट से खुफिया इनपुट यूपी पुलिस को मिला
  • कानपुर से सबसे पहले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया
  • गिरफ्तार शख्स ने लखनऊ में सैफुल के छिपे होने की जानकारी दी
  • एटीएस लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित घर पर पहुंची
  • आतंकी को जिंदा पकड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है

ये भी पढ़ें:

लखनऊ एनकाउंटर: ATS ने संदिग्ध आतंकी को घेरा, डेढ़ घंटे से फायरिंग जारी

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement