![love jihad case reported from gaur city greater noida extension ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में 'लव जिह](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नोएडा. देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे हुए उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर स्थित गौर सिटी एरिया से एक कथित 'लव जिहाद' का मामला सामने आया है। गौर सिटी में रहने वाली एक लड़की ने साजिद नाम के एक युवक पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। लड़की ने युवक पर रेप का आरोप भी लगाया है। बिसरख थाने की पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि गौर सिटी सोसायटी में रहने वाली युवती सोनिया (काल्पनिक नाम) ने बिसरख थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि साजिद नामक एक युवक की उससे चार माह पूर्व मुलाकात हुई और उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ काफी दिनों तक बलात्कार किया।
चंदर के अनुसार युवती ने बताया कि रिलेशनशिप के दौरान साजिद ने उससे पांच लाख रुपए ले लिया।
डीसीपी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि अब साजिद दबाव बना रहा है कि युवती अपना धर्म परिवर्तन करेगी,उसके बाद ही वह उससे शादी करेगा। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376, 406, 5 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। (Input- Bhasha)