लखनऊ. यूपी सरकार ने झांसी, ललितपुर, सोनभद्र और जालौन में टिड्डी दलों के आक्रमण को देखते हुए प्रदेश के अन्य सीमावर्ती जिलों- आगरा, मथुरा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरपुर, बागपत, महोबा, बांदा, हमीरपुर और मिर्जापुर के किसानों को सावधान रहने को कहा है।
सरकार ने टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना को देखते हुए कृषि विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा जन-सामान्य / किसानों को इसके आक्रमण से सावधान रहने की एडवाइजरी जारी करने के साथ-साथ बचाव हेतु जरूरी तैयारी करने का दावा किया है।
सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यूपी शासन द्वारा प्रदेश व जनप स्तर पर टिड्डी दलों के आक्रमण से बचाव हेतु आपदा राहत दलों का गठन किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों में विभिन्न तरीक से छिड़काव की व्यवस्था कर ली है।