Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्रयागराज में फंसे छात्रों को भेजा जाएगा घर, 300 बसों का किया इंतजाम

योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्रयागराज में फंसे छात्रों को भेजा जाएगा घर, 300 बसों का किया इंतजाम

योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला किया है। योगी सरकार ने यह तय किया है कि प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को उनके घर भेजा जाए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 27, 2020 18:31 IST
Prayagraj News- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रयागराज में फंसे छात्रों को भेजा जाएगा घर, 300 बसों का किया इंतजाम

प्रयागराज. योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला किया है। योगी सरकार ने यह तय किया है कि प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को उनके घर भेजा जाए। यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने प्रयागराज से छात्रों को उनके घर भेजने के लिए सभी इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। इन छात्रों को भेजने के लिए अभी 300 यूपी रोडवेज बसों को भेजा जा रहा है। छात्रों को बसों के जरिए दो राउंड में भेजा जाएगा।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि पहले राउंड में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी और चित्रकूट भेजा जाएगा। अन्य जिलों के छात्रों को दूसरे राउंड में भेजा जाएगा। आपको बता दें कि अबतक उत्तर प्रदेश से अबतक कोरोना वायरस के 1955 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 1589 एक्टिव हैं। 335 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 31 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement