Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Coronavirus आपदा से बाहर निकलना है कि लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाना होगा : योगी

Coronavirus आपदा से बाहर निकलना है कि लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाना होगा : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि आपदा की स्थिति से बाहर निकलने के लिए लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाना होगा। योगी ने कहा, ‘‘इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक संयम और संकल्प बनाये रखे।’’ 

Reported by: Bhasha
Published : April 02, 2020 22:53 IST
Coronavirus आपदा से बाहर निकलना है कि लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाना होगा : योगी
Image Source : PTI Coronavirus आपदा से बाहर निकलना है कि लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाना होगा : योगी 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि आपदा की स्थिति से बाहर निकलने के लिए लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाना होगा। योगी ने कहा, ‘‘इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक संयम और संकल्प बनाये रखे।’’ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया, ‘‘लॉकडाउन के दौरान अन्तर्जनपदीय, अन्तर्राज्यीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं को पूर्णतः सील किया गया है। इन सीमाओं का उल्लंघन न होने पाये। इसके लिए प्रभावी गश्ती सुनिश्चित की जाए।’’ 

मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिए लागू लॉकडाउन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को पेंशन राशि का आनलाइन हस्तांतरण तीन अप्रैल को किया जाएगा। इससे लगभग 87 लाख लोग लाभान्वित होंगे। 

योगी ने रोजगार सेवकों का भुगतान शीघ्र किये जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने साथ ही नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है, ‘‘लॉकडाउन से प्रभावित नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। सभी जिलाधिकारी सुनिश्चित करें कि शेल्टर होम किसी टेण्ट अथवा खुले में न बनाकर किसी भवन में ही बनाया जाए। शेल्टर होम्स में भोजन, पेयजल, दवा आदि की पूरी व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वृद्धजनों, महिलाओं तथा मानसिक रूप से कमजोर लोगों की काउन्सिलिंग की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक शेल्टर होम में एक इन्चार्ज नियुक्त किया जाए।’’

 

Latest Uttar Pradesh News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement